Advertisement

उत्तर कोरिया ने अमेरिका को दी हमले की धमकी

लगभग तीन महीने पहले उत्तर कोरिया ने हाईड्रोजन बम बनाया, तो पूरी दुनिया ने इसकी निंदा की. उत्तर कोरिया के सनकी तानाशाह ने पूरी दुनिया में एक वीडियो जारी की है. ये वीडियो अमेरिका पर परमाणु हमले का है. इसके साथ ही उसने अमेरिका को बड़ी धमकी भी दी है.

किम जोंग-उन की अमेरिका को धमकी किम जोंग-उन की अमेरिका को धमकी
मोनिका शर्मा
  • प्योंगयांग,
  • 30 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 7:20 AM IST

लगभग तीन महीने पहले उत्तर कोरिया हाइड्रोजन बम बनाता है. पूरी दुनिया की नजरें टेढ़ी हो जाती हैं. फिर तीन महीने बाद हाइड्रोजन बम से लैस उसी उत्तर कोरिया का सनकी तानाशाह किम जोंग अब पूरी दुनिया में एक वीडियो जारी करता है. अमेरिका पर परमाणु हमले का वीडियो. इस वीडियो के साथ ही वो अमेरिका को सबसे बड़ी धमकी भी दे रहा है कि अमेरिका खुद तय करे कि दुनिया में अमेरिका का नामोनिशान रहेगा या नहीं?

Advertisement

दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क यानी अमेरिका से दक्षिण कोरिया की दोस्ती उसके पड़ोसी उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन को कुछ इतनी नागवार गुजरी कि उसने इसके खिलाफ सीधे अमेरिका को धमका दिया .

अगर ये धमकी और कुछ रोज पहले दी गई होती, तो शायद दुनिया इसे हल्के में भी ले लेती लेकिन इसी साल 6 जनवरी को उत्तर कोरिया ने जिस तरह से हाईड्रोजम बम का परीक्षण कर पूरी दुनिया को चौंका दिया, उसके बाद अब किम जोंग उन की इस धमकी के मायने ही बदल गए हैं. वैसे भी बात-बात पर अपने दुश्मनों को गोली मारने, जंगली कुत्तों और मगरमच्छ के आगे डलवा देने वाले किम जोंग उन की फितरत से दुनिया पहले ही वाकिफ है. ऐसे में अगर वाकई ये तानाशाह अपनी धमकी पर अमल करता है तो इसका क्या अंजाम होगा इसका अंदाजा शायद खुद किम जोंग उन को भी नहीं होगा.

Advertisement

हाल के वक्त में शायद ही किसी ने दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क अमेरिका को ऐसी खुली धमकी दी हो. मगर यहां उत्तर कोरिया का सनकी तानाशाह न सिर्फ अमेरिका को धमका रहा है बल्कि इस एनिमेटेड वीडियो को जारी कर अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी पर परमाणु हमला कर उसका नामोनिशान मिटा देने की तस्वीरें भी जारी कर रहा है. वीडियो में दिखाया गया है कि उत्तर कोरिया से परमाणु बम छोड़ा जाता है और वो सीधे जाकर वॉशिंगटन पर गिरता है. इसके बाद पूरा वॉशिंगटन आग के गोले में तब्दील हो जाता है. परमाणु हमले के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति के सरकारी घर व्हाइट हाउट को ही आग की लपटों में घिर कर गिरते दिखाया गय है.

ये वीडियो असली नहीं, एनिमेटेड है मगर ये इस बात का सबूत है कि किम जोंग उन अमेरिका से कितनी नफरत करता है. और यही वजह है कि उसने खुद ही ये वीडियो दुनिया के सामने जारी किया है. वो वॉशिंगटन डीसी पर परमाणु बम बरसाकर उसका नामोनिशान मिटा देना चाहता है. उसने धमकी दी है कि कि अगर अमेरिका उत्तर कोरिया को उकसाने से बाज नहीं आया तो उस पर परमाणु बम तक बरसाने में वो जरा भी नहीं डरेगा.

अमेरिका को धमकाने की बड़ी वजह
दरअसल ये वीडियो जारी कर उत्तर कोरिया, अमेरिका को इसलिए धमका रहा है क्योंकि हाल ही में अमेरिका ने दक्षिण कोरिया के साथ साझा सैन्य अभ्यास किया था. इस बात से उत्तर कोरिया बेहद खफा है. इसके अलावा मिसाइल और रॉकेट परीक्षण के बाद हाल ही में हाइड्रोजन बम के सफल परीक्षण को लेकर संयुक्त राष्ट्र संघ ने उसके खिलाफ जो प्रतिबंध लगाए हैं, उससे भी जोंग उन बौखलाया हुआ है. उसे लगता है कि ये सब अमेरिका के इशारे पर हुआ है.

Advertisement

हलके में नहीं ली जा सकती धमकी
क्या उत्तर कोरिया सिर्फ अपने दम पर अमेरिका को तबाह कर सकता है? अमेरिका पर परमाणु हमले करने के उत्तर कोरिया की धमकियों में वाकई कोई दम है? जानकारों की मानें तो उत्तर कोरिया के पास दस हजार किलोमीटर की दूरी तक हमला करने वाले मिसाइल भी मौजूद हैं और परमाणु बम भी. उत्तर कोरिया से अमेरिका की दूरी 10 हजार किलोमीटर से भी ज्यादा है यानी उत्तर कोरिया के मिसाइल अमेरिका तक आसानी से पहुंच सकते हैं. ऐसे में उसकी धमकियों को हलके में नहीं लिया जा सकता.

उत्तर कोरिया के पास ताकतवर हथियार
उत्तर कोरिया के बेड़े में इस वक्त जो मिसाइलें मौजूद हैं, उनमें टैपोडोंग, मुसुदन और नोडोंग मिसाइल शामिल हैं. इन सभी मिसाइलों की मारक क्षमता अलग-अलग है, लेकिन जानकारों की माने तो टैपोडोंग-2 दस हजार किलोमीटर दूर तक किसी भी टार्गेट को निशाना बना सकता है. ऐसे में अगर उत्तर कोरिया ने इसका इस्तेमाल परमाणु हमले के लिए किया, तो वो बैठे-बिठाए उत्तरी अमेरिका पश्चिमी छोर तक हमले कर सकता है.

अब उसकी यही ताकत दुनिया के लिए सिर दर्द बन चुकी है. उत्तर कोरिया के मामले में एक बड़ी मुसीबत ये भी है कि दुनिया के ज्यादातर मुल्कों ने बेशक उसके रवैये को देखते हुए उस पर पाबंदी लगा कर उसे अलग-थलग कर छोड़ दिया हो, लेकिन चीन अब भी उसके साथ खड़ा है. चीन से उत्तर कोरिया का पुराना याराना रहा है. जब भी उससे सख्ती से निपटने की कोई बात आती है, तो चीन पीछे हट जाता है. ऐसे में उत्तर कोरिया के गले में घंटी कौन बांधे, ये एक बड़ा सवाल है.

Advertisement

सबसे बड़ा खतरा
किसी सनकी तानाशाह के हाथ में दुनिया के सबसे ताकतवर और सबसे खतरनाक बम का होना एक फिक्र की बात है. और वो भी एक ऐसा बम, जो किसी भी बड़े शहर का नामोनिशान बस मिनटों में मिटा दे. हाल ही में उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के बर्थडे पर उसके वैज्ञानिकों ने उसे ऐसा ही खतरनाक हाइड्रोजन बम गिफ्ट में दिया था. पूरी दुनिया से अलग-थलग इस मुल्क के साइंसदानों ने एक बटन दबाया और उधर राजधानी प्योंगांग से सैकड़ों मील दूर पुंग्ये-री न्यूक्लीयर सेंटर के करीब जमीन के काफी अंदर एक जबरदस्त धमाका होता है.

धमाका इतना ताकतवर था कि पूरी धरती हिल गई. उत्तर कोरिया में 5.1 तीव्रता का भूकंप आ गया. जाहिर है ये भूकंप धमाके की देन थी, लिहाजा भूकंप के फौरन बाद ही पड़ोसी देश दक्षिण कोरिया और जापान की तरफ से ये दावा कर दिया गया ये भूकंप प्राकृतिक नही हैं बल्कि ये उत्तर कोरिया के सनकी तानाशाह की सनक का नतीजा है. इधर दक्षिण कोरिया और जापान ने ये इल्जाम लगाया और उधर उसी के तुरंत बाद उत्तर कोरिया न दुनिया के सबसे खतरनाक हाइड्रोजन बम के परीक्षण पर मुहर लगा दी. उत्तर कोरिया के तमाम टीवी चैनलों पर इसका एलान कर दिया गया.

Advertisement

हाईड्रोजन परीक्षण से पड़ोसी देश नाराज
हालांकि चीन, जापान, दक्षिण कोरिया जैसे मुल्क इस परीक्षण के बाद से बेहद गुस्से में हैं. जापान और दक्षिण कोरिया जैसे मुल्कों के साथ-साथ संयुक्त राष्ट्र संघ ने भी परीक्षण के बाद आपातकालीन बैठक बुलाकर माहौल का नए सिरे से जायजा लेने की शुरुआत कर दी है. वहीं अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे की मानें तो धमाके के फौरन बाद किलजू शहर के उत्तर पश्चिमी हिस्से में करीब 50 किलोमीटर दूर आया जलजला इसी धमाके का नतीजा है. सर्वे की मानें तो अब तक की छानबीन में जो सुबूत मिले हैं, वो इशारा करते हैं कि धमाके के बाद आया जलजला कुदरती नहीं था.

बेरहम तानाशाह
हाइड्रोजन बम के टेस्ट से पहले पिछले साल अप्रैल में ये तब सुर्खियों में आया था जब इसने अपने ही रक्षा मंत्री को सिर्फ इसलिए तोप से उड़ा दिया था क्योंकि वो एक मीटिंग के दौरान सो गए थे. इसने अपने ही फूफा को नंगा कर सौ भूखे कुत्तों के आगे इसलिए फेंक दिया था क्योंकि वो इसकी कुर्सी के लिए खतरा बन गया था. इसके मुल्क में अगर कोई विदेशी टीवी चैनल, विदेशी फिल्में या विदेशी गाना सुने तो उसे ये फांसी पर चढ़ा देता है और उसके घर को आग के हवाले कर देता है. इसके मुल्क में आम लोग कार से नहीं चल सकते. ये हक सिर्फ मंत्री और रक्षा मंत्रालय के अफसरों को है. इसके मुल्क में इसके बालों का स्टाइल ही सबके बालों का फैशन माना जाता है.

Advertisement

हजारों लोगों को उतरवाया मौत के घाट
किम जोंग उन एक ऐसा बेरहम तानाशाह है जो किसी भी हद तक जा सकता है. कहते हैं वो अब तक हजारों लोगों को मौत के घाट उतरवा चुका है. उसका जुल्म उसके देश के लोग झेलने को मजबूर हैं क्योंकि किम बगावत बर्दाश्त नहीं करता. वह विरोध की आवाज को सख्ती से दबा देता है. उत्तर कोरिया की जनता का भविष्य ये तानाशाह खुद तय करता है. दक्षिण कोरिया और अमेरिका के साथ लगातार तनाव के चलते यहां हमेशा युद्ध जैसे हालात बने रहते हैं. इसलिए अपनी सैन्य ताकत बढ़ाने के लिए ये तानाशाह हर घर से लोगों को जबरदस्ती सेना में शामिल करवाने का आदेश देता है. इतना ही नहीं, सेना की ताकत बढ़ाने के लिए लड़कियों को भी जबरदस्ती सैनिक बनाता है.

उत्तर कोरिया तो इस तानाशाह का दंश झेल ही रहा है लेकिन अब ये बाकी दुनिया को भी गीदड़भभकी दे रहा है. कभी जापान को तो कभी अमेरिका को परमाणु हमले की चेतावनी देता रहता है और अब तो ये हाइड्रोजन बम से भी लैस है. जाहिर है इसे जल्दी नहीं रोका गया तो पूरी दुनिया के लिए खतरा बन सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement