Advertisement

बिहार के एक मेडिकल कॉलेज से होती है नरकंकालों की तस्करी

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक मेडिकल कॉलेज में नरकंकालों की तस्करी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज में नरकंकालों की तस्करी का खुलासा होने के बाद हड़कंप मचा गया है. मेडिकल कॉलेज के सफाईकर्मियों और अन्य कर्मियों की मिलीभगत से यह गोरखधंधा चल रहा था. एक लम्बे अरसे से इस कॉलेज में इस गोरखधंधे को बड़े ही सुनियोजित ढंग से अंजाम दिया जा रहा था.

इस मामले की जांच किए जाने के आदेश दिए गए हैं इस मामले की जांच किए जाने के आदेश दिए गए हैं
परवेज़ सागर/सुजीत झा
  • मुजफ्फरपुर,
  • 22 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक मेडिकल कॉलेज में नरकंकालों की तस्करी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज में नरकंकालों की तस्करी का खुलासा होने के बाद हड़कंप मचा गया है. मेडिकल कॉलेज के सफाईकर्मियों और अन्य कर्मियों की मिलीभगत से यह गोरखधंधा चल रहा था. एक लम्बे अरसे से इस कॉलेज में इस गोरखधंधे को बड़े ही सुनियोजित ढंग से अंजाम दिया जा रहा था.

Advertisement

श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज के सफाईकर्मी लावारिस लाशों के साथ ऐसा खेल खेलते हैं और उसी के नरकंकाल की तस्करी करते हैं. सफाईकर्मी लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार करने की बजाय उससे नरकंकाल बनाते हैं फिर उसको ऊंची कीमत पर ग्राहकों को बेच देते हैं. सफाईकर्मियों के साथ-साथ कई अन्य लोगों की टीम भी दिन-रात इस काम में लगी रहती है.

हालांकि लावारिस लाशों के अंतिम संस्कार के लिए एक समिति बनी हुई है और जो अंतिम संस्कार के लिए राशि उपलब्ध कराती है. लेकिन सफाईकर्मी ऐसी लाशों का दाह संस्कार नहीं करते. बल्कि लाश के मांस को अलग कर देते हैं. फिर हड्डी को अच्छी तरह से उबालकर सुखाया जाता है. फिर नरकंकाल को गत्ते के अलग-अलग कार्टून में बंद कर दिया जाता है.

श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज के सफाईकर्मी ज्यादातर लावारिस लाशों का इस्तेमाल नरकंकाल बनाने के लिए करते हैं. या फिर इलाज के अभाव में दम तोड़ देने वाले इनका शिकार बनते हैं. सफाईकर्मी उन लाशों का इसतेमाल भी करते हैं, जो सड़कों पर फेंकी हुई मिल जाती हैं.

Advertisement

श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज के सफाईकर्मी इंसान की 206 हड्डियों के नरकंकाल की कीमत 8 से 10 हजार तक वसूलते हैं. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विकास कुमार ने कहा कि हड्डियों का कारोबार करना कानूनी रूप से गलत है. अगर ऐसा हो रहा है तो इस मामले की जांच कराई जाएगी.

मुजफ्फरपुर के आयुक्त अतुल प्रसाद ने भी नरकंकाल के तस्करी के मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए जांच कराने की बात कही है. आयुक्त ने कहा है कि अगर किसी भी लाश का अंतिम संस्कार नहीं किया जाता और उसका नरकंकाल बनाकर तस्करी की जा रही है तो यह आपराधिक मामला है. जो भी लोग इसमें शामिल होंगे उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement