Advertisement

तंजील मर्डर केस: पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया

एनआईए अफसर तंजील अहमद मर्डर केस में यूपी पुलिस खुलासे के करीब पहुंच चुकी है. शुरूआती जांच से ये संकेत मिल रहे हैं कि इस हत्या का कोई आतंकी कनेक्शन नहीं है, बल्कि ये प्रॉपर्टी और व्यक्तिगत दुश्मनी के चलते हुई वारदात है. पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है. लाल रंग की बाइक भी बरामद कर ली गई है.

दिवंगत एनआईए अफसर तंजील अहमद दिवंगत एनआईए अफसर तंजील अहमद
मुकेश कुमार/BHASHA
  • लखनऊ,
  • 07 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 10:58 AM IST

एनआईए अफसर तंजील अहमद मर्डर केस में यूपी पुलिस खुलासे के करीब पहुंच चुकी है. शुरूआती जांच से ये संकेत मिल रहे हैं कि इस हत्या का कोई आतंकी कनेक्शन नहीं है, बल्कि ये प्रॉपर्टी और व्यक्तिगत दुश्मनी के चलते हुई वारदात है. पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है. लाल रंग की बाइक भी बरामद कर ली गई है.


अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) दलजीत सिंह चौधरी ने बताया कि पुलिस टीम बिजनौर, सहारनपुर, संभल और मुरादाबाद में छापेमारी कर रही है. हत्या में शामिल लोगों के तार संभल के सहसपुर से जुड़े हुए हैं. फोरेंसिक साक्ष्यों का भी आकलन किया जा रहा है. अब तक की जांच में व्यक्तिगत कारणों के संकेत मिल रहे हैं.

हर पहलू पर पुलिस की नजर
आतंकी कनेक्शन के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि पुलिस की हर पहलू पर पूरी नजर है. यूपी एटीएस की टीम अन्य एजेंसियों की मदद से इस दिशा में जांच कर रही है. लेकिन अब तक की जांच में संकेत मिल रहा है कि निजी दुश्मनी की वजह से ये हत्या की गई है. बहुत जल्द इस मामले की तह तक पहुंचने की उम्मीद है.

मोबाइल फोन का डाटा हासिल
पुलिस महानिरीक्षक (आर्थिक अपराध शाखा) दीपक रतन ने कहा कि दिवंगत अफसर तंजील अहमद के मोबाइल फोन का डाटा हासिल हो गया है. ये मोबाइल गोलीबारी में क्षतिग्रस्त हो गया था. मोबाइल फोन डाटा मिलने से जांच में बहुत बड़ी मदद मिल सकती है. इस मामले की जांच के लिए पुलिस की छह टीमों का गठन किया गया है.

आलाधिकारी कर रहे हैं कैंप

बताते चलें कि अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था), पुलिस महानिरीक्षक (एटीएस), पुलिस महानिरीक्षक (एसटीएफ) और मुरादाबाद के पुलिस उप महानिरीक्षक बिजनौर में कैम्प किए हुए हैं. पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है, जिसमें निजी और पेशेवर दुश्मनी शामिल है. बहुत जल्द खुलासे की उम्मीद जताई जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement