Advertisement

मुरथल कांड की जांच करेगी महिला पुलिस समिति

मुरथल गैंगरेपकांड की जांच के लिए सरकार ने तीन सदस्यीय महिला पुलिस कमेटी का गठन किया है. इस जांच कमेटी ने शनिवार को मुरथल का दौरा भी किया.

महिला पुलिस कमेटी ने मुरथल का दौरा कर जानकारी जुटाई महिला पुलिस कमेटी ने मुरथल का दौरा कर जानकारी जुटाई
परवेज़ सागर/BHASHA
  • सोनीपत,
  • 27 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:28 PM IST

जाट आंदोलन के दौरान सोनीपत के नजदीक मुरथल में महिलाओं के साथ सामूहिक बलात्कार किए जाने की शिकायतों की जांच के लिए सरकार ने तीन सदस्यीय महिला पुलिसकर्मियों की एक जांच कमेटी का गठन किया है. इस कमेटी ने शनिवार को मुरथल का दौरा भी किया.

पुलिस उप महानिरीक्षक डॉ. राजश्री सिंह के नेतृत्व वाली इस कमेटी में दो महिला पुलिस उपाधीक्षक भारती डबास और सुरिंदर कौर शामिल हैं. इस घटना की जानकारी के लिए इस कमेटी ने शनिवार को मुरथल का दौरा किया. अधिकारियों ने मुरथल में कथित घटनास्थल का बारिकी से निरीक्षण किया.

Advertisement

घटनास्थल से बरामद हुए महिलाओं के कपड़ों के बारे में एक सवाल पर डीआईजी राजश्री ने मुरथल में पत्रकारों से कहा कि इन कपड़ों को जांच के लिए फोरेंसिक विभाग की प्रयोगशाला में भेजा जाएगा. देखते हैं इनसे क्या सामने आता है. जब उनसे पूछा गया कि घटना के दोषियों को पकड़ना पुलिस के लिए कितना चुनौतीपूर्ण है, तो उन्होंने कहा कि पुलिस ने सबूत जुटाने के लिए घटनास्थल का दौरा किया है और इस संबंध में लोगों से पूछताछ की है.

डीआईजी ने कहा कि यह चुनौतीपूर्ण है. लेकिन उन्हे देखने दें कि क्या हुआ. उनका प्रयास रहेगा कि सच्चाई सामने आए. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि उन्हें इस घटना के बारे में कोई भी जानकारी हो तो वह पुलिस के साथ साझा करें.

शुक्रवार को राज्य सरकार ने कहा था कि जाट आंदोलन के दौरान जैसे ही उसे यौन हमले की जानकारी मिली उसने उस पर तुरंत कार्रवाई की. पुलिस ने पहले कहा था कि ऐसा कोई ठोस सबूत नहीं है जो मुरथल में महिलाओं के साथ किसी तरह के यौन हमले को साबित कर सके.

Advertisement

गौरतलब है कि पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने इस संबंध में एक मीडिया रिपोर्ट के आधार पर स्वत: संज्ञान लिया था. अदालत ने हरियाणा के पुलिस महानिदेशक और गृह सचिव से इस घटना पर अलग-अलग रिपोर्ट देने को कहा है. हालांकि सरकार ऐसी किसी भी घटना के होने से इनकार कर रही थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement