Advertisement

मुरथल 'गैंगरेप': महिलाओं के बिखरे कपड़ों ने खड़े किए कई सवाल

हरियाणा के सोनीपत में जाट आरक्षण की आग भड़कती है. हजारों करोड़ का नुकसान होता है. लेकिन इसके बाद जो खबर आती है, वो सबको दहला देती है. जी हां मुरथल में खेतों लड़कियों के कपड़े और अंडरगार्मेंट्स मिलते हैं. कहा जा रहा है कि ये उन महिलाओं के कपड़े हैं, जिनके साथ गैंगरेप हुआ. आजतक की टीम भी इसका पूरा सच जानने के लिए हरियाणा के मुरथल पहुंची. इस तस्दीक में कई खुलासे हुए हैं.

सोनीपत में भभकती थी जाट आरक्षण की आग सोनीपत में भभकती थी जाट आरक्षण की आग
मुकेश कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:30 PM IST

हरियाणा के सोनीपत में जाट आरक्षण की आग भड़कती है. हजारों करोड़ का नुकसान होता है. लेकिन इसके बाद जो खबर आती है, वो सबको दहला देती है. जी हां मुरथल में खेतों लड़कियों के कपड़े और अंडरगार्मेंट्स मिलते हैं. कहा जा रहा है कि ये उन महिलाओं के कपड़े हैं, जिनके साथ गैंगरेप हुआ. आजतक की टीम भी इसका पूरा सच जानने के लिए हरियाणा के मुरथल पहुंची. इस तस्दीक में कई खुलासे हुए हैं.

इस वारदात की सूचना मिलने के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम खेतों में घूम रही है. उनके साथ पुलिस की पूरी टीम भी मौजूद है. महिलाओं के अंतरवस्त्र यानी अंडर गारमेंट्स देखकर हर कोई हैरान है. वहीं, ट्रकों को फूंक दिया गया है. बसों को आग के हवाले कर दिया गया. दुकानें जला दी गईं. पूरी की पूरी मार्केट में आग लगा दी गई. मॉल फूंक दिये गए. स्कूल और लाइब्रेरी में आग लगा दी गई. रेलवे ट्रैक तक उखाड़ दिये गए.

जी हां, हरियाणा में जाटों ने आरक्षण के नाम पर कैसे त्राहिमाम मचाया. उसका सच अब खुलकर सामने आ रहा है. हरियाणा के 9 जिले तबाह और बर्बाद हो चुके हैं. रोहतक से लेकर सोनीपत तक तबाही के निशान हरियाणा की तबाही की गवाही दे रहे हैं. लेकिन इन सबके बीच जो सबसे दहलाने वाली खबर आ रही है, उसका सच छुपा है महिलाओं के अंडर गार्मेंट्स और सड़कों पर पड़े उनके कपड़ों में. जिसका जवाब कोई नहीं दे रहा है.

मामले की जांच कर रही है महिला आयोग
खुलासा हुआ है कि सोनीपत के मुरथल में हसनपुर गांव के पास एनएच-1 पर मशहूर सुखदेव ढाबे से कुछ दूरी पर खेतों में करीब 10 महिलाओं की इज्जत-आबरू से उपद्रवियों ने खिलवाड़ किया. जिस तरह से महिलाओं के अंतरवस्त्र रोड पर खेतों के किनारे पड़े मिले हैं. उसने हर किसी को हिलाकर रख दिया है. इस मामले की गंभीरता को समझते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य रेखा शर्मा खुद जांच के लिए पहुंची हुई हैं.

पुलिस ने सीज किए महिलाओं के अंतरवस्त्र
बताते चलें कि जाट आरक्षण आंदोलन में आगजनी, लूटपाट के बाद अब गैंगरेप का सस्पेंस गहरा गया है. सोनीपत के मुरथल में मिले महिलाएं के अंतरवस्त्र सीज कर लिए गए हैं. उन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है. अब जांच शुरु हो चुकी है. उस ढाबे सुखबीर ढाबे से लेकर जिसके पास ये 10 महिलाओं के साथ गैंगरेप की खबर है. इलाके के तमाम सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. आज तक ने भी वहां की सच्चाई जानने की कोशिश की.

सूटकेस टूटने से कपड़े गिरने का दावा
आजतक की टीम ने इलाके की एसडीएम, डीएसपी, सुखदेव ढाबे के मालिक और हसनपुर गांव के सरपंच से गैंगरेप की सच्चाई जाननी चाही. लेकिन सब एक सिरे से इनकार कर रहे हैं कि यहां कोई गैंगरेप नहीं हुआ, किसी महिला की आबरू के साथ कोई खिलवाड़ नहीं हुआ. लेकिन सवाल ये है कि लड़कियों के ये अंडर गारमेंट्स ऐसे क्यों बिखरे पड़े हैं, महिलाओं के कपड़े जहां-तहां क्यों पड़े हैं. दावा किया जा रहा है कि सूटकेस टूटने से ये कपड़े गिर गए.

पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
हरियाणा हाईकोर्ट के निर्देश के बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस की तरफ से तीन हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. इस पर पीड़ित सीधे बात कर सकती हैं. इनमें पहला नंबर डीएसपी भारती डबास का है, 8053882302, दूसरा नंबर डीआईजी राजश्री का है, 9729995000 और तीसरा नंबर डीएसपी सुरेंद्र कौर का है, 9729990760
. इन तीनों नंबरों के अलावा एक हेल्पलाइन नंबर 01302222903 भी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement