Advertisement

दिल्ली के थानों में तैनात होगी साइबर यूनिट

नोटबंदी के बाद से ही बैंकों और एटीम के बाहर लगी लंबी लाइनों से लोगों को निजात दिलाने के लिए सरकार कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने में जुटी है. जिससे पेटीएम और डेबिट, क्रेडिट कार्ड से पेमेंट और खरीदारी बहुत बढ़ गई है. ऐसे में साइबर अपराधों में बढ़ोत्तरी होने की आशंका है. जिसके मद्देनजर दिल्ली के सभी थानों में साइबर यूनिट तैनात किए जाने का फैसला लिया गया है.

हर थाने में पुलिस के साइबर एक्सपर्ट मौजूद रहेंगे हर थाने में पुलिस के साइबर एक्सपर्ट मौजूद रहेंगे
परवेज़ सागर/हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:41 PM IST

नोटबंदी के बाद से ही बैंकों और एटीम के बाहर लगी लंबी लाइनों से लोगों को निजात दिलाने के लिए सरकार कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने में जुटी है. जिससे पेटीएम और डेबिट, क्रेडिट कार्ड से पेमेंट और खरीदारी बहुत बढ़ गई है. ऐसे में साइबर अपराधों में बढ़ोत्तरी होने की आशंका है. जिसके मद्देनजर दिल्ली के सभी थानों में साइबर यूनिट तैनात किए जाने का फैसला लिया गया है.

Advertisement

दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता और संयुक्त आयुक्त दिपेंद्र पाठक ने बताया कि थाने में तैनात किए जाने वाले साइबर पुलिस कर्मियों को बकायद ट्रेनिंग दी गई है, ताकि वो साइबर क्राइम से जुड़ी शिकायतों को समझ सकें और एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई कर सकें.

संयुक्त आयुक्त दिपेंद्र पाठक का कहना है कि अब तक साइबर क्राइम की बड़ी शिकायतों को सिर्फ साइबर सेल में ही सुना जाता था, लेकिन अब हर थाने में साइबर क्राइम यूनिट के लोग मौजूद होंगे. इससे साइबर अपराधों का जल्द निपटारा हो सकेगा.

नोटबंदी के बाद सरकार और बैंकों की तरफ से कैशलेस ट्रांज़ेक्शन पर ज़ोर दिया जा रहा है. लेकिन उसका साइड इफेक्ट भी देखने को मिल रहा है. नेटबैंकिंग के इस्तेमाल के दौरान ठगे गए लोगों की तादाद दिन पर दिन बढ़ती जा रही है.

Advertisement

ऐसे में ज़रूरत है तो सावधान रहने की. वरना आप भी ऐसी किसी वारदात के शिकार हो सकते हैं. लिहाजा आप कभी भी किसी के साथ अपने कार्ड और एकाउंट की डिटेल शेयर न करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement