Advertisement

महिला को ठग से हुआ प्यार... और अकाउंट से कट गए 70 लाख रुपये

ठग, महिला से मैसेज, ईमेल और फोन कॉल के माध्‍यम से बात करता था. महिला को लगता था कि शख्‍स आर्किटेक्‍ट इंजीनियर है और ग्रीस का रहने वाला है. लेकिन 'मार्क गॉडफ्रे' बनकर बात कर रहा शख्‍स असल में नाइजीरियन जालसाज विलियम ओजो था. वह महिला को प्यार भरी कविताएं भेजता था ताकि भरोसा जीत सके.

मार्क गॉडफ्रे उर्फ विलियम ओजो नाम के ठग से हो गया था महिला को प्यार (Credit: Christine Settingsgaard/ Facebook) मार्क गॉडफ्रे उर्फ विलियम ओजो नाम के ठग से हो गया था महिला को प्यार (Credit: Christine Settingsgaard/ Facebook)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 06 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:31 PM IST

एक महिला को ऑनलाइन मिले युवक से प्यार हो गया. महिला डेटिंग ऐप Hinge पर उससे मिली थी. उस युवक ने महिला को कई प्यार भरी कविताएं लिखकर भेजी. लेकिन आखिर में महिला को पता चला कि उस युवक ने उससे करीब 70 लाख रुपये ठग लिए हैं.

पीड़ित महिला क्रिस्‍टीन सेटिंग्‍सगार्ड, अमेरिका की रहने वाली है. उन्हें नाइजीरियन ठग से प्यार हो गया था. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिस्‍टीन तीन बच्‍चों की मां हैं. डेटिंग ऐप पर वह 'मार्क गॉडफ्रे' उर्फ विलियम ओजो (असली नाम) से मिली थी.  ठग, महिला से मैसेज, ईमेल और फोन कॉल के माध्‍यम से बात करता था. 

Advertisement

महिला को लगता था कि शख्‍स आर्किटेक्‍ट इंजीनियर है और ग्रीस का रहने वाला है. लेकिन 'मार्क गॉडफ्रे' बनकर बात कर रहा शख्‍स असल में नाइजीरियन जालसाज विलियम ओजो था. 

विलियम ओजो ने बहन की मदद के नाम पर क्रिस्‍टीन से पैसे मांगे. विलियम ने बताया कि उसकी बहन उटाह (अमेरिका) में रहती है. 

हद तो यह रही कि क्रिस्‍टीन, नाइजीरियन शख्‍स के झांसे में इस कदर आ गई थीं कि उसके साथ उन्‍होंने हॉलिडे भी प्‍लान कर लिया था. लेकिन, जैसे ही नाइजीरियन ठग को कैश हाथ लगा उसने क्रिस्‍टीन की बातों को जवाब देना बंद कर दिया.

क्रिस्‍टीन के पास भी पैसे खत्‍म हो गए. इसके बाद उन्‍होंने इस बारे में पुलिस को जानकारी दी. लेकिन, पुलिस ने उनसे यह कह दिया था कि उनसे भी शायद यह केस नहीं सुलझ पाएगा. 

Advertisement
नाइजीरिया के ठग ने खुद को मार्क गॉडफ्रे बताया था

हालांकि, बाद में महिला को बैंक की ओर से, 70 लाख रुपए में से करीब 67 लाख वापस मिल गए.

6 सप्‍ताह की बात और बन गया विश्‍वास 
क्रिस्‍टीन, नाइजीरियन शख्‍स विलियम ओजो से 6 सप्‍ताह से बात कर रही थीं. उसने सबसे पहले 'बहन केलेसी' के अकाउंट में PayPal के माध्‍यम से 40 हजार रुपए भेजने की बात कही.

क्रिस्‍टीन ने तुरंत ये पैसे भेज दिए. नाइजीरियन ने भी पैसे तुरंत वापस कर दिए. ऐसा उसने विश्‍वास जीतने के लिए किया. 

हालांकि, क्रिस्‍टीन शुरुआत में उसे संदिग्‍ध मान रही थीं. इसके बाद उन्‍होंने उसकी आईडी मांगी, इस पर नाइजीरियन ने कैलिफोर्निया के ड्राइवर का लाइसेंस भेज दिया, जिस पर उसका ही नाम 'मार्क गॉडफ्रे' था. इसके बाद उन्‍हें शख्‍स पर विश्‍वास हो गया.

मार्क गॉडफ्रे उर्फ विलियम ओजो ने इसके बाद महिला को जाल में फंसाने के लिए बड़ा खेल किया. उसने क्रिस्‍टीन को बताया कि ह्यूस्‍टन में जॉब करते हुए वह 70 लाख रुपए कमा चुका है. लेकिन, वह बैंक से ये पैसे बहन को नहीं भेज पा रहा है.

ठगी करने के बाद ठग ने क्रिस्‍टीन को फोन किया और अपना फोटो भी दिखाया. शख्‍स ने अपना असली नाम भी जाहिर बताया. विलियम ने बताया कि वह नाइजीरिया में फैले क्रिमिनल नेटवर्क का हिस्‍सा है. उसने क्रिस्‍टीन से यह भी कहा कि जालसाजी करना उसे पसंद नहीं है, लेकिन, उसके पास कोई च्वाइस नहीं है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement