Advertisement

37 अरब की ऑनलाइन ठगीः मित्तल के खिलाफ एक और FIR

37 अरब की ऑनलाइन ठगी के मामले में मुकदमें दर्ज होने का सिलसिला जारी है. सोशल ट्रेडिंग के नाम पर लोगों को चूना लगाने वाले अनुभव मित्तल के खिलाफ मंगलवार को एक मामला और दर्ज कर लिया गया. जिसके बाद इस केस में दर्ज मुकदमों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है.

मित्तल के खिलाफ अब तक 11 मुकदमें दर्ज हो चुके हैं मित्तल के खिलाफ अब तक 11 मुकदमें दर्ज हो चुके हैं
परवेज़ सागर/चिराग गोठी
  • नोएडा,
  • 21 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:29 PM IST

37 अरब की ऑनलाइन ठगी के मामले में मुकदमें दर्ज होने का सिलसिला जारी है. सोशल ट्रेडिंग के नाम पर लोगों को चूना लगाने वाले अनुभव मित्तल के खिलाफ मंगलवार को एक मामला और दर्ज कर लिया गया. जिसके बाद इस केस में दर्ज मुकदमों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है.

अरबों की ठगी करने वाले अनुभव मित्तल की मुश्किलें हर दिन बढ़ती जा रही हैं. लखनऊ जेल में बंद मित्तल के खिलाफ नोएडा में एक और मामला दर्ज किया गया है. मित्तल की कंपनी पर आरोप है कि उन्होंने आईएसओ सर्टिफिकेट निरस्त होने के बावजूद भी उसका गलत तरीके से इस्तेमाल किया.

Advertisement

इस संबंध में नोएडा के थाना फेस-3 में मुकदमा दर्ज हुआ है. इस तरह से मित्तल और उसकी कंपनी के खिलाफ 11वीं एफआईआर दर्ज हो गई है. इस वक्त अनुभव मित्तल लखनऊ जेल मे बंद है.

उसके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने कोर्ट मे प्रोडक्शन वारंट की अर्जी लगाई थी. अब आगे इस मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय कर रहा है. अभी तक अनुभव मित्तल से 650 करोड़ रुपये बरामद किए जा चुके हैं.

सात कंपनियों के खिलाफ DIG से शिकायत
उधर, अनुभव मित्तल और वेब वर्क कंपनी पर कड़ी कार्रवाई होने के बाद इस तरह की कंपनी चलाने वाले अन्य लोग अपने दफ्तरों पर ताला मारकर फरार हो रहे हैं. पड़ताल के बाद पता चला है कि ये कंपनियां निवेशकों का पैसा लेकर भागने लगी हैं.

इस बात का खुलासा FDSA ने किया और अनुभव मित्तल के खिलाफ गाज़ियाबाद में एफआईआर दर्ज कराई थी. साथ ही इस तरह की 7 कंपनियों की शिकायत मेरठ के डीआईजी से की गई थी. ये सभी 7 कंपनियां फर्ज़ी सर्टिफिकेट बना कर निवेशकों के साथ ठगी कर रही थीं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement