Advertisement

OLX के जरिए लूटी बाइक, FB से मिला लुटेरे का सुराग

OLX के जरिये ठगी करने वाले अपराधियो के संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. दिल्ली के उत्तम नगर में एक युवक भी इसी तरह अपराधियों का शिकार हो गया. वह अपनी स्पोर्ट्स बाइक गंवा बैठा, लेकिन जिस इंटरनेट के जरिए ये अपराधियों का शिकार हुआ. उसी इंटरनेट का इस्तेमाल करते हुए उसने और पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा और बाइक भी बरामद कर ली.

आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है
मुकेश कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 10:44 AM IST

OLX के जरिये ठगी करने वाले अपराधियो के संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. दिल्ली के उत्तम नगर में एक युवक भी इसी तरह अपराधियो का शिकार हो गया. वह अपनी स्पोर्ट्स बाइक गंवा बैठा, लेकिन जिस इंटरनेट के जरिए ये अपराधियो का शिकार हुआ. उसी इंटरनेट का इस्तेमाल करते हुए उसने और पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा और बाइक भी बरामद कर ली.

जानकारी के मुताबिक, उत्तम नगर में रहने वाले अनवर अली ने अपनी स्पोर्ट्स बाइक को बेचने के लिए OLX पर एड डाली थी. इसके बाद मोबाइल पर एक व्यक्ति ने उसे खरीदने की इच्छा जाहिर की और उत्तम नगर वेस्ट मेट्रो स्टेशन के नीचे बुलाया. अनवर अपनी बाइक लेकर वहां पहुंचा तो खरीदार ने टेस्ट राइड करने की इच्छा जताई और उसके सामने ही बाइक ले उड़ा.

इस वारदात के बाद अनवर ने तुरंत उत्तम नगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई. लेकिन पुलिस की जांच के साथ अनवर ने अपने पास मौजूद उनके मोबाइल नंबर के जरिए फेसबुक पर अपराधियों को ढूंढना शुरू किया. इस तरह चोर के साथ चोरी गई बाइक भी मिल गई. फिलहाल जिस आरोपी को पकड़ा गया है वह नाबालिग बताया जा रहा है.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी परिवार समेत बाहरी दिल्ली के क़ुतुब गढ़ में रहता है. उससे पूछताछ करके उसके दूसरे साथी का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. इस घटना में अपराधियों ने इंटरनेट का सहारा लेकर अपराध को अंजाम दिया और उसी इंटरनेट के जरिए वो पकड़ा भी गया. आजकल जिस तरह से क्राइम का तरीका बदला है, ऐसे में सभी को सचेत रहने की जरुरत है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement