Advertisement

मुलायम के नाम पर MLA से ठगी की कोशिश करने वाला जालसाज गिरफ्तार

लखनऊ पुलिस की साइबर सेल ने सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव का नाम बताकर एक सपा विधायक से ठगी का प्रयास करने वाले दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों ने विधायक को फोन कर धमकाया था और पार्टी से बाहर निकाले जाने की धमकी देते हुए पैसे की डिमांड की थी. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.

सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव
मुकेश कुमार
  • लखनऊ,
  • 05 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 9:08 PM IST

लखनऊ पुलिस की साइबर सेल ने सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव का नाम बताकर एक सपा विधायक से ठगी का प्रयास करने वाले दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों ने विधायक को फोन कर धमकाया था और पार्टी से बाहर निकाले जाने की धमकी देते हुए पैसे की डिमांड की थी. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.
 
जानकारी के मुताबिक, ज्योतिबा फूले नगर के धरौना विधानसभा से सपा विधायक एम. चंद्रा के पास कुछ दिन पहले एक फोन आया. खुद को सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव का सचिव बताते हुए फोन करने वाले शख्स ने कहा कि उनकी बहुत शिकायत मिल रही है. नेता जी ने उनको बुलाया है. विधायक ने तबियत खराब होने की वजह से बेटे को फोन दे दिया.
 
अकाउंट में पैसे डालने को कहा
विधायक का बेटा कपिल लखनऊ में रहता है. उसने उस नंबर पर दोबारा कॉल किया, तो आरोपियों ने उनको एक अकाउंट नंबर देकर कुछ पैसे डालने की बात कही. इसके बाद कपिल को शक हुआ. उसने मुलायम सिंह यादव के सचिव से फोन करके पूछा तो उन्होंने ऐसी किसी भी बात से इनकार कर दिया. इसके बाद कपिल ने थाने में शिकायत दर्ज कराई.
 
साइबर सेल में दर्ज हुआ केस
विधायक के बेटे कपिल ने एक जुलाई को साइबर क्राइम सेल में केस दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस ने सर्विलांस के जरिए जालसाजों की तलाश शुरू कर दी. एसपी पूर्वी शिवराम यादव ने बताया कि इस मामले में अमेठी के रहने वाले अंकेश कुमार और अजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनसे हिरासत में पूछताछ की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement