Advertisement

फर्जी FB प्रोफाइल से दोस्ती कर ठगी करने वाली महिलाएं गिरफ्तार

गुजरात के अहमदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दो महिलाओं को फर्जी FB प्रोफाइल बनाकर लोगों से धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. दोनों महिलाओं दोस्त हैं. सोशल नेटवर्किंग साइट पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर लोगों से दोस्ती करती और फिर उन्हें होटल में बुलाकर लूट लेती थीं. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.

फर्जी FB प्रोफाइल से धोखाधड़ी फर्जी FB प्रोफाइल से धोखाधड़ी
मुकेश कुमार
  • अहमदाबाद,
  • 01 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 7:55 PM IST

गुजरात के अहमदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दो महिलाओं को फर्जी FB प्रोफाइल बनाकर लोगों से धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. दोनों महिलाओं दोस्त हैं. सोशल नेटवर्किंग साइट पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर लोगों से दोस्ती करती और फिर उन्हें होटल में बुलाकर लूट लेती थीं. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, 28 वर्षीय रीना प्रजापति अहमदाबाद के निकट नरोड़ा की निवासी है. उसकी दोस्ती 26 वर्षीय निकोल निवासी इला पटेल से थी. रीना तलाकशुदा है. उसने इला की मदद से फेसबुक पर सिमरन शर्मा नाम से एक फर्जी प्रोफाइल बनाकर एक युवक से दोस्ती करनी शुरू कर दी. रीना ने एक युवक को होटल में मिलने के बहाने बुलाया.

होटल में युवक को खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश करने के बाद उसके पैसे, मोबाइल और सोने की चेन लूट कर चंपत हो गई. इस तरह की वारदात के बाद इनके हौसले बढ़ गए. इस बार रीना ने पूजा पटेल नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाई. राजकोट के एक युवक को अपने जाल में फंसाया. उसे एक गेस्ट हाउस में ले जाकर बेहोश करने के बाद लूटा.

क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर आर. आई. जडेजा ने बताया कि इलाके में इस तरह की घटनाओं में लगातार बढ़ोत्तरी के बाद क्राइम ब्रांच टीम ने फेसबुक की दोनों प्रोफाइल की तफ्तीश की और फिर रीना और इला के खिलाफ साइबर अपराध और धोखाधड़ी का केस दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement