Advertisement

आगरा: BJP नेता ने दोस्त का किया कत्ल, धड़ फेंका और सिर लेकर घूम रहा था

आगरा में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने अपने ही दोस्त का कत्ल कर दिया है. उसका धड़ फेंककर बीजेपी नेता अपनी कार में कटा हुआ सिर लेकर घूम रहा था. पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है.

मृतक नवीन (फाइल फोटो) मृतक नवीन (फाइल फोटो)
अरविंद शर्मा
  • आगरा,
  • 05 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 10:35 AM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी. पहले गोली मारी, फिर दोस्त का सिर धड़ से अलग कर दिया. आरोपी हत्या का सुराग मिटाने की तैयारी में थे, लेकिन इससे पहले गश्ती पुलिस मौके पर पहुंच गई और जुर्म से पर्दा हट गया. पुलिस को आरोपियों की कार से कटा हुआ सिर मिला.

Advertisement

कुछ दूरी पर चांदी कारोबारी का सिर धड़ से अलग पड़ा मिला. पुलिस ने आरोपी टिंकू भार्गव और वारदात में शामिल अनिल को गिरफ्तार कर लिया है. टिंकू भार्गव, भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा का जिलाध्यक्ष बताया जा रहा है. सिकन्दरा पुलिस मृतक नवीन वर्मा के भाई प्रवीन शर्मा की तहरीर पर टिंकू भार्गव और अनिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

दिलदहला देने वाली ये वारदात आगरा के सिकन्दरा थाना क्षेत्र की है. मृतक नवीन वर्मा के भाई प्रवीन ने बताया है कि 4 अगस्त को दोपहर 3:30 बजे नवीन अपने दोस्त टिंकू भार्गव का काम आने पर घर से एक्टिवा लेकर गया था, शाम 8:00 बजे बेटी ने नवीन को फोन किया, नवीन ने बेटी को बताया कि वह टिंकू भार्गव और उसके दोस्त अनिल के साथ है.

Advertisement

एक घंटे बाद परिवार के लोगों ने दोबारा फोन किया तो टिंकू और नवीन का फोन स्विच ऑफ बताने लगा. रात में पुलिस ने प्रवीण को घर पहुंच कर जानकारी दी कि उसके भाई के साथ सिकंदरा में कोई घटना हो गई. जानकारी मिलते ही प्रवीन अपने दोस्तों के साथ सिकंदरा अरसेना के जंगल पर पहुंचा. मौके पर सड़क किनारे सफेद रंग की कार खड़ी थी.

गाड़ी के अंदर मृतक नवीन का सिर पड़ा हुआ था, जबकि गाड़ी के नीचे निर्वस्त्र धड़ पड़ा हुआ था. आरोपी टिंकू भार्गव भाजपा अनुसूचित मोर्चा का जिलाध्यक्ष है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस टीम आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने के प्रयास में जुटी है कि दोनों ने इस जघन्य वारदात को क्यों अंजाम दिया?

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement