Advertisement

बेहिसाब स्पीड में दौड़ाई जगुआर कार, नोएडा में रईसजादे ने ली लड़की की जान, जॉब करने जा रही थी ऑफिस

Noida: दीपिका त्रिपाठी सेक्टर-96 स्थित सुपरटेक स्क्वायर बिल्डिंग में जॉब करने जा रही थी. उसी दौरान एक तेज रफ्तार जगुआर कार ने स्कूटी सवार दीपिका को पीछे से टक्कर मार दी. घटना की भयावहता का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि टक्कर से स्कूटी के बुरी तरह परखच्चे उड़ गए.

स्कूटी सवार युवती को मारी जगुआर ने टक्कर. स्कूटी सवार युवती को मारी जगुआर ने टक्कर.
भूपेन्द्र चौधरी
  • नोएडा,
  • 06 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:05 AM IST

दिल्ली से उत्तर प्रदेश के नोएडा में लग्जरी कारों की रेस लगाते समय रईसजादों ने एक युवती की जान ले ली. सेक्टर-96 में जगुआर और रेंज रोवर कार से रेस लगा रहे युवकों ने स्कूटी सवार युवती को टक्कर मार दी. बुरी तरह जख्मी युवती को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया.  घटना के बाद पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.

Advertisement

घटना रविवार सुबह करीब 10 बजे की है. नोएडा के सेक्टर-143 स्थित सरस्वती एनक्लेव में रहने वाली दीपिका त्रिपाठी सेक्टर-96 स्थित सुपरटेक स्क्वायर बिल्डिंग में हर रोज की तरह अपनी नौकरी पर जा रही थी. तभी एक तेज रफ्तार जगुआर कार ने स्कूटी सवार दीपिका को पीछे से टक्कर मार दी. घटना की भयावहता का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए.  

मृतका दीपिका त्रिपाठी.

वहीं, कार की टक्कर से बुरी तरह जख्मी दीपिका को राहगीर नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. 

कार छोड़कर भागा आरोपी.

वहीं, मृतका दीपिका त्रिपाठी के भाई राजीव कुमार त्रिपाठी ने आरोपी जगुआर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. पीड़ित की शिकायत के आधार पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया तथा उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

आरोपी जगुआर वाले की पहचान हरियाणा के फरीदाबाद निवासी सैमुअल एंड्रयू पिस्टर के रूप में हुई है. वह एक अमेरिकी न्यूज पेपर में काम करता है. 

बताया जा रहा है कि सैमुअल अपनी जगुआर से सड़क पर दौड़ती रेंज रोवर से रेस लड़ा रहा था. इसी बीच सेक्टर 96 में कार ने अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा रही स्कूटी सवार दीपिका त्रिपाठी में टक्कर मार दी. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुटी है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement