Advertisement

UP : जिस ट्रेन से सफर कर रहा था भाई, उसी से कटकर बहन की दर्दनाक मौत

जिस बलिया एक्सप्रेस से भाई सफर रहा था. उसी से कटकर बहन की दर्दनाक मौत हो गई. बांदा में गांव की रहने वाली महिला शिवकलिया बकरियां चराने गई थी. इसी दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गई. घटना में उसकी और एक बकरी की मौत हो गई है. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.

ट्रेन से कटकर महिला की मौत. ट्रेन से कटकर महिला की मौत.
सिद्धार्थ गुप्ता
  • बांदा,
  • 01 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST

यूपी के बांदा में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जिस ट्रेन में भाई सफर कर रहा था उसी से कटकर बहन की दर्दनाक मौत हो गयी. जब इस बात का पता भाई को पता चला तो उसके पैरों तले से जमीन खिसक गयी.

पता चला कि शादीशुदा बहन बकरियां चराने रेलवे लाइन के पास गई हुई थी. इसी दौरान एक बकरी रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई. सामने से आ रही ट्रेन से बकरी को कटने के बचाने के लिए महिला ने प्रयास किया था. मगर, वह खुद ही ट्रेन की चपेट में आ गई. न तो बकरी बची और न ही महिला. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement

दरअसल, मटौंध थाना इलाके के रहने वाले बाबूलाल ने बताया कि उसकी 50 वर्षीय पत्नी शिवकलिया रविवार सुबह बकरियां चराने के लिए गई हुई थी. मुरेडी गांव के पुल के पास एक बकरी रेलवे ट्रैक पर चली गयी.

तभी उसी ट्रैक पर सुबह के वक्त निकलने वाली बलिया एक्सप्रेस आ रही थी. बकरी को बचाने के लिए शिवकलिया भी ट्रैक पर आ गई. तभी बकरी और पत्नी शिवकलिया दोनों ही ट्रेन के चपेट में आ गए. घटना में उनकी मौत हो गई.

आधे घंटे खड़े रही बलिया एक्सप्रेस

महिला की मौत के बाद बलिया एक्सप्रेस करीब आधे घंटे तक मौके पर ही खड़ी रही. घटनास्थल के पास खेतों में  जो किसान काम कर रहे थे. उन लोगों ने मृतक महिला के परिवारवालों और पुलिस को जानकारी दी. मौके पर पहुंचने के बाद शिवकलिया के शव को बाहर निकाला गया. इसके बाद ट्रेन रवाना हुई.

Advertisement

बलिया एक्सप्रेस में ही सफर कर रहा था शिवकलिया का भाई

शिवकलिया की मौत की खबर उसके भाई राकेश को दी गई. भाई ने पूछा कि किस ट्रेन से यह हादसा हुआ है. पीड़ित परिवार ने बलिया एक्सप्रेस का नाम लिया. यह सुन राकेश के पैरों तले जमीन खिसक गई. कपड़ा व्यापारी राकेश उसी बलिया एक्सप्रेस में सफर कर रहा था. जिससे कटने के कारण उसकी बहन की मौत हुई. 

राकेश के मुताबिक, वह कपड़े बेचने के बाद वापस अपने घर महोबा लौट रहा था. घटना के बाद जब ट्रेन काफी देर तक खड़ी रही थी. उस दौरान वह सो रहा था. बाद में फोन पर बहन के देहांत की जानकारी मिली. 

यह है पुलिस का कहना

बांदा एसपी अभिनंदन के ऑफिस मीडिया सेल से ड्यूटी इंचार्ज नीतीश कुमार ने बताया कि ट्रेन के कटने वाली महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement