Advertisement

दोस्ती, प्यार और ब्रेकअप... मोबाइल फोन से मिलेगा मॉडल तान्या सिंह की मौत का सुराग!

खुदकुशी करने से पहले तीन अलग-अलग लोगों से तान्या की कई दफा बातचीत भी हुई थी. लेकिन वो तीन लोग कौन थे? तान्या की उनसे आखिरी बार क्या बात हुई? क्या इन बातचीत में तान्या ने खुदकुशी का कोई इशारा दिया था या फिर ये क़दम उसने अचानक से उठा लिया, पुलिस पता लगाने में जुटी है.

पुलिस अब तान्या के मोबाइल फोन से सुराग जुटाने की कोशिश कर रही है पुलिस अब तान्या के मोबाइल फोन से सुराग जुटाने की कोशिश कर रही है
aajtak.in
  • सूरत,
  • 26 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:10 PM IST

Model Tanya Singh Death Mystery: सूरत की मॉडल तान्या सिंह का क्रिकेटर अभिषेक शर्मा के साथ क्या रिश्ता था? क्या अभिषेक के साथ ब्रेकअप की वजह से तान्या ने खुदकुशी की? या फिर परिवार का दबाव तान्या की मौत की वजह बन गया? ऐसे कई सवाल पुलिस के सामने हैं. पुलिस को तान्या सिंह का कोई सुसाइड नोट तो नहीं मिला, लेकिन सुराग के नाम पर सूरत पुलिस के पास सिर्फ तान्या का मोबाइल फोन है. जिसमें तान्या के आखिरी पलों की बातचीत और दूसरे तमाम सुराग कैद हैं. और अब इस मामले में तान्या की एक सहेली ने भी अहम खुलासा किया है. जो पुलिस की जांच में अहम कड़ी साबित हो सकता है. 

Advertisement

एक रात में छुपा है तान्या की मौत का सच
सूरत की मॉडल तान्या सिंह की ख़ुदकुशी का सच 18 और 19 फरवरी की दरम्यानी रात के बीच छुपा है. क्योंकि यही वो रात थी, जब तान्या सिंह ने अपनी जिंदगी खत्म कर लेने का फैसला कर लिया और अपने कमरे में फंदा लगा कर जान दे दी. ऐसे में 18 और 19 तारीख की रात को तान्या की ज़िंदगी में क्या कुछ हुआ, आखिर वो कौन सी बात थी, जो तान्या की खुदकुशी का ट्रिगर प्वाइंट साबित हुई, सूरत पुलिस फिलहाल इसी सच की तह तक जाना चाहती है. 

कौन थे वो तीन लोग?
इस मामले की छानबीन कर रही पुलिस को पता चला है कि उस रात तान्या सिंह ने ना सिर्फ अपने दोस्त रहे क्रिकेटर अभिषेक शर्मा को एक के बाद एक कई मैसेजेस किए थे, बल्कि खुदकुशी करने जैसा भयानक फैसला करने से पहले तीन अलग-अलग लोगों से उसकी कई दफा बातचीत भी हुई थी. लेकिन वो तीन लोग कौन थे? तान्या की उनसे आखिरी बार क्या बात हुई? क्या इन बातचीत में तान्या ने खुदकुशी का कोई इशारा दिया था या फिर ये क़दम उसने अचानक से उठा लिया, पुलिस पता लगाने में जुटी है.

Advertisement

भाई, सहेली और इवेंट मैनेजर से की थी बातबीत
दरअसल, मॉडल तान्या सुसाइड केस में नया ट्विस्ट आ गया है. मौत से पहले तान्या की तीन लोगों से बात हुई थी. लंदन में रहने वाली दोस्त से तान्या ने लंबी गुफ़्तगू की थी. इसके बाद कनाडा में रहने वाले अपने भाई और सूरत के इवेंट मैनेजर को भी उसने कॉल किया था. लेकिन अपनी दोस्त से बातचीत में तान्या ने अपने दिल के राज़ खोले थे. वो एक ज़िद थी, जिसने क्रिकेटर अभिषेक से उसका ब्रेकअप करा दिया था.

हर रोज सहेली से कई बार बात करती थी तान्या
शुरुआती छानबीन में पता चला है कि सोमवार की रात को तान्या ने कनाडा में रह रहे अपने भाई से वीडियो कॉल पर बात की थी. लेकिन ये एक नॉर्मल और रूटीन बातचीत थी, क्योंकि तान्या की अक्सर अपने भाई से बातचीत होती थी. मगर इसके अलावा जिस शख्स से तान्या की सबसे लंबी और अहम बातचीत हुई, वो लंदन में रहनेवाली तान्या की एक सहेली है, जिससे तान्या हर रोज़ कम से 8 से 10 बार बातचीत किया करती थी. जाहिर है, दोनों बेहद अच्छे दोस्त थे और एक दूसरे के बेहद करीब भी थे. और अपनी मौत से पहले भी तान्या ने लंदन की अपनी इसी सहेली से इंस्टाग्राम पर वीडियो कॉलिंग के ज़रिए बातचीत की थी. सूरत पुलिस ने तान्या की इस सहेली से भी संपर्क साधा है.

Advertisement

तान्या ने सहेली को बताई थी ये अहम बात
वैसे तो तान्या से उसकी लंदन वाली सहेली की उस रात कई बार बातचीत हुई, लेकिन आखिरी बातचीत रात के यही कोई बारह-सवा बाहर बजे के आस-पास हुई थी. सहेली ने खुलासा किया है कि तान्या से उसकी बातचीत बिल्कुल नॉर्मल कंडिशन में ही शुरू हुई थी, लेकिन धीरे-धीरे तान्या इमोशनल हो गई. सहेली के मुताबिक तान्या रो रही थी और उसने रोते-रोते ये कहा था कि अब वो ये सब और बर्दाश्त नहीं कर सकती है. असल में 28 साल की तान्या को उसके घरवाले शादी करने के लिए कह रहे थे, लेकिन तान्या इस चीज़ के फिलहाल राजी नहीं थी. तान्या ने ये बात अपनी सहेली से शेयर की और तब उसकी सहेली ने भी उसे जिंदगी में आगे बढ़ने और शादी कर लेने का सुझाव दिया, लेकिन तान्या क्रिकेटर अभिषेक को भूल नहीं पा रही थी.

एक साल के रिश्ते के बाद हुआ था ब्रेकअप
सूत्रों की मानें तो तान्या की सहेली ने बताया है कि उसकी जब तान्या से दोस्ती हुई, उसके एक डेढ़ साल बात अभिषेक से तान्या की मुलाकात हुई. अभिषेक रणजी ट्रॉफी का एक मैच खेलने सूरत आया था और वहीं दोनों की मुलाकात हुई. दोनों का रिलेशन एक साल तक चला, लेकिन इसके बाद दोनों के बीच कुछ ऐसी बातचीत हुई कि अभिषेक और तान्या में ब्रेकअप हो गया. सहेली की मानें तो जब दोनों का ब्रेकअप हुआ, वो लंदन में थी. उसके इंडिया लौटने पर तान्या ने उससे अपने ब्रेकअप की बात बताई. शायद ये पिछले साल यानी जनवरी 2023 की बात थी. हालांकि सहेली की मानें तो इस ब्रेकअप के लिए तान्या खुद को जिम्मेदार मानती थी और उसने कई बार ये कहा कि अगर उसने वो गलती नहीं की होती, तो अभिषेक आज उसकी जिंदगी में होता. 

Advertisement

पिछले 6 महीने से बंद थी अभिषेक और तान्या की बातचीत
आखिर वो बात क्या थी, जिसे तान्या अपनी गलती बता रही थी, पुलिस को ये भी जानना है. हालांकि सूत्रों की मानें तो तान्या की इस सहेली ने सूरत पुलिस से पूछताछ में तान्या और अभिषेक के ब्रेकअप की वजह भी बताई है, लेकिन पुलिस ने फिलहाल वो साफ नहीं किया है. लेकिन तफ्तीश में ये पता चला है कि ब्रेक अप के बाद भी तान्या लगातार अभिषेक के संपर्क साधने की कोशिश कर रही थी, लेकिन अभिषेक उससे बात नहीं करता था. अगर एक-आध बार दोनों में बातचीत हुई भी, तो बिल्कुल नॉर्मल बातचीत हुई. लेकिन पिछले छह महीने से दोनों की बातचीत पूरी तरह बंद हो गई थी. 

अभिषेक से बात करने की कोशिश कर रही थी तान्या 
मगर, इन दिनों तान्या फिर से उससे बातचीत करने की कोशिश कर रही थी. जैसा की पुलिस की तफ्तीश में भी बता चला है कि तान्या ने अपनी जिंदगी खत्म करने से पहले भी कई बार अभिषेक से संपर्क साधने की कोशिश की, उसे मैसेजेस भेजे, लेकिन अभिषेक का उधर से कोई जवाब नहीं आया. अब सवाल यही है कि क्या ब्रेकअप ही तान्या की मौत की वजह बनी या फिर इसके पीछे की कहानी कुछ और है.

Advertisement

पुलिस को तफ्तीश के लिए मिली दिशा 
छानबीन में पुलिस को पता चला है कि उस रात तान्या की सूरत के लिए रहनेवाले एक लड़के मितेश से बातचीत हो रही थी, जो इवेंट मैनेजर था. उसने लड़के ने तान्या को जब फोन किया, तो तान्या लंदन में अपनी सहेली से बात कर रही थी और तब उसने फोन डिस्कनेक्ट कर उस इवेंट मैनेजर से बात की और फिर आगे लंदन में अपना कॉल रिज्यूम कर लिया. कुल मिलाकर 18 और 19 की रात को हुई तान्या की अलग-अलग लोगों से बातचीत और बातचीत के इस मजमून से पुलिस को तफ्तीश की एक दिशा तो मिल ही गई है. लेकिन हक़ीक़त क्या है, ये अभी पूरी तरह साफ नहीं हुआ है.

20 फरवरी 2024, सुबह 8 बजे, हैप्पी एलिगेंस सोसायटी, सूरत
सूरत की पॉश हाउसिंग सोसायटी से इस रोज़ सुबह-सुबह मॉडल तान्या सिंह के सुसाइड करने की खबर सामने आई. पता चला कि तान्या ने अपने कमरे की सीलिंग से फंदा लगाकर जान दे दी. चूंकि मामला एक मॉडल की सुसाइड से जुड़ा था, तान्या के सुसाइड की खबर सूरत से लेकर मुंबई तक में तेज़ी से फैल गई. लेकिन इसके बाद जब पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की, तो तान्या को लेकर उसे जो कुछ पता चला वो चौंकानेवाला था.

Advertisement

एक दूसरे के बेहद करीब थे तान्या और अभिषेक
पुलिस को तान्या के कमरे से कोई सुसाइड नोट तो नहीं मिला, लेकिन तान्या के मोबाइल फोन से लेकर सोशल मीडिया एकाउंट तक को खंगालने के बाद ये साफ हुआ है कि तान्या और अभिषेक एक दूसरे के बेहद करीब थे और सुसाइड से पहले तान्या अभिषेक से लगातार बात करने की कोशिश कर रही थी. ऐसे में सवाल यही है कि क्या तान्या ने सिर्फ इसी वजह से अपनी जान दे दी या फिर उसके इस फैसले के पीछे की कहानी कुछ और है?

माता-पिता के साथ रहती थी तान्या
तान्या और उसका परिवार मूल रूप से राजस्थान का रहनेवाला है. लेकिन इन दिनों वो सूरत में रहते हैं. सूरत के हैप्पी एलिगेंस सोसायटी के टावर बी-1 के फ्लैट नंबर 702 में. तान्या के पिता भवानी सिंह सूरत के पंडेसरा इलाक़े में मौजूद एक टेक्सटाइल इंडस्ट्री में काम करते हैं. चूंकि तान्या मॉडलिंग और इवेंट मैनेजमेंट के पेशे से जुड़ी थी वो अक्सर रात को देर से घर लौटती थी. और सुबह उसके पिता ही उसे नींद से जगाते थे. इन दिनों तान्या की मां सूरत में नहीं थी. ऐसे में इस फ्लैट में तान्या और उसके पिता, दो लोग ही रह रहे थे.

Advertisement

बेटी की लाश देखकर लगा सदमा
मंगलवार 20 फरवरी की सुबह जब तान्या अपने कमरे से बाहर नहीं आई, तो घर में मौजूद उसके पिता उसे जगाने की कोशिश की. लेकिन यही भंवर सिंह की जिंदगी की सबसे मुश्किल घड़ी साबित हुई. तान्या ने कई बार दरवाजा खटखटाने के बावजूद कोई जवाब नहीं दिया. और जब भवानी सिंह ने दरवाजा खोला, तो उन्होंने तान्या को फंदे के सहारे अपने बेडरूम की छत से लटकते हुए देखा. ये मंजर देखकर उनके होश उड़ गए और वो सकते में आ गए.

नहीं पता चली सुसाइड की वजह
किसी तरह से उन्होंने अपने आप को संभाला. फिर उन्होंने आस-पास के लोगों से मदद मांगी और पुलिस को फोन किया. सूरत की वेसू पुलिस फौरन मौका-ए-वारदात पर पहुंची और तान्या की लाश को नीचे उतारा. पुलिस ने सबसे पहले उसकी मेडिकल जांच करवाई और फिर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. शुरुआती पूछताछ में ना तो तान्या के घरवालों ने अपनी बेटी की मौत के लिए किसी को जिम्मेदार ठहराया है और ना ही तान्या के कमरे से पुलिस को कोई सुसाइड नोट ही मिला. यहां तक कि तान्या के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की अब तक हुई जांच में भी सुसाइड की वजह से जुड़ी कोई बात सामने नहीं आई है. ऐसे में तान्या ने अचानक अपनी जान क्यों दे दी, ये एक बड़ा सवाल है.

अभिषेक से बात करना चाहती थी तान्या
हालांकि तान्या के मोबाइल फोन, उसकी सीडीआर और दूसरे गैजेट्स की पड़ताल से पुलिस को ये जरूर पता चला है कि तान्या और सनराइजर्स हैदराबाद के क्रिकेटर अभिषेक शर्मा के एक दूसरे से करीबी रिश्ते थे. दोनों की कई तस्वीरें पुलिस को मिली हैं, जिनमें वो कोजी नजर आ रहे हैं. और तो और पुलिस को तान्या के इंस्टाग्राम और व्हाट्स एप की जांच से पता चला है कि तान्या पिछले कुछ दिनों से अभिषेक से लगातार बात करने की कोशिश कर रही थी, उसे मैसेजेस भेज रही थी, लेकिन तान्या को अभिषेक की ओर से कोई जवाब नहीं मिल रहा था. फिलहाल पुलिस ये पता करने की कोशिश कर रही है कि क्या अभिषेक से कोई संपर्क ना हो पाने की वजह से उसने ये फैसला कर लिया.

भाई से वीडियो कॉल के जरिए की थी बात
मौका-ए-वारदात के मुआयने के दौरान पुलिस ने भी नोटिस किया कि तान्या ने अपनी कानों में ईयरफोन लगा रखा था. यानी वो या तो मोबाइल फोन पर किसी से बात कर रही थी या फिर कुछ सुन रही थी. मोबाइल की कॉल डिटेल की जांच से ये पता चला है कि उसकी सुसाइड करने से पहले कनाडा में रहनेवाले अपने भाई से दो बार वीडियो कॉल पर बात भी हुई थी. और भाई से हुई पूछताछ में पुलिस को ऐसी कोई बात पता नहीं चली है, जिससे ये कहा जा सके कि उसके चलते तान्या ने अपनी जान दे दी. यानी अपने भाई से बातचीत करते हुए वो बिल्कुल नॉर्मल नज़र आ रही थी. ऐसे में ये सवाल और बड़ा है कि आखिर तान्या ने इतना बड़ा कदम क्यों उठा लिया.

ज़रूरत पड़ने पर क्रिकेटर अभिषेक शर्मा से होगी पूछताछ
रही क्रिकेटर अभिषेक शर्मा से रिश्तों की बात, तो सूरत पुलिस का कहना है कि फिलहाल इस मामले में कोई भी जांच के दायरे से बाहर नहीं है. पुलिस सूत्रों का ये भी कहना है कि अभिषेक और तान्या एक दूसरे को छह महीने से जानते थे. लेकिन हाल के कई महीनों से दोनों के बीच भी कोई बातचीत नहीं हो रही थी. अभिषेक ने कथित तौर पर तान्या का मोबाइल नंबर भी ब्लॉक कर दिया था और ना तो वो तान्या का फोन उठा रहा था और ना ही सोशल मीडिया पर उसे कोई जवाब दे रहा था. पुलिस का कहना है कि वो जल्द ही अगर पुलिस को तान्या की खुदकुशी को लेकर क्रिकेटर अभिषेक शर्मा से पूछताछ की जरूरत महसूस होती है तो जल्द ही उन्हें भी समन भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा.

तस्वीरों से सामने आया रिश्ते का सच
वैसे तफ्तीश में साफ हुआ है कि तान्या और अभिषेक अपने इस रिश्ते को लेकर सीक्रेटिव थे. उन्होंने सोशल मीडिया पर कभी भी कभी अपने रिश्तों को लेकर कुछ ऐलान किया और ना ही कोई ऐसी तस्वीर या वीडियो शेयर की, जिससे चर्चाओं को हवा मिले. पुलिस को तान्या के अब तक की सीडीआर की जांच में भी दोनों के बीच बातचीत के कोई एविडेंस नहीं मिले हैं. लेकिन अब तान्या की खुदकुशी के बाद अभिषेक के साथ उसकी कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जिससे ये साफ होता है कि दोनों एक-दूसरे से बेहद करीब थे.

IPL में अभिषेक
अभिषेक के आईपीएल करियर की बात करें तो इस ऑलराउंडर ने लीग में अब तक 47 मैच खेले हैं. उन्होंने 137.38 के स्ट्राइक रेट से 893 रन बनाए हैं, जिसमें उनका मैक्सिमम स्कोर 75 रन है. इसके अलावा अभिषेक ने टूर्नामेंट में नौ विकेट भी झटके हैं. अभिषेक हाल ही में तब सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने रणजी ट्रॉफी मैच में तमिलनाडु के खिलाफ पंजाब के लिए खेलते हुए एक ओवर में पांच छक्के लगाए. वो ये उपलब्धि हासिल करने वाले चौथे भारतीय हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement