Advertisement

ताबड़तोड़ फायरिंग, सीसीटीवी फुटेज और डबल मर्डर... चौबीस घंटे से पहले पुलिस के हत्थे चढ़े दो शूटर्स

यमुनानगर पुलिस ने बड़ा दावा करते हुए बताया है कि यमुनानगर जिले के रादौर इलाके में मौजूद गांव खेड़ी लक्खा सिंह में एक जिम के बाहर तीन दोस्तों पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाले दो बदमाशों सचिन हाण्डा और अरबाज को गिरफतार कर लिया गया है.

पुलिस ने हमले में शामिल दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने हमले में शामिल दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है
आशीष शर्मा
  • यमुनानगर,
  • 27 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:57 PM IST

हरियाणा के यमुनानगर जिले में एक कस्बे का गांव गुरुवार की सुबह गोलियों की आवाज़ से दहल उठा था. जहां कुछ बदमाशों के ताबड़तोड़ फायरिंग करके एक जिम के बाहर दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया था. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है. पुलिस ने वारदात के 24 घंटे पूरे होने से पहले ही इस सनसनीखेज शूट आउट में शामिल दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

रंजिश या गैंगवार? 
यमुनानगर पुलिस ने बड़ा दावा करते हुए बताया है कि यमुनानगर जिले के रादौर इलाके में मौजूद गांव खेड़ी लक्खा सिंह में एक जिम के बाहर तीन दोस्तों पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाले दो बदमाश सचिन हाण्डा पुत्र यतिन्द्र हाण्डा निवासी छछरौली और अरबाज पुत्र मुनबर निवासी गांव ताजेवाला को गिरफतार कर लिया गया है. 

पुलिस का कहना है कि आरोपियों को शुक्रवार के दिन अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है. पुलिस के अनुसार इस हत्याकांड के पीछे क्या कारण है और कितने लोग शामिल हैं. ये रंजिश है या गैंगवार? इस बारे में जल्द खुलासा किया जाएगा. 

जिम के बाहर खूनी खेल
आपको बता दें कि गुरुवार की सुबह यमुनानगर जिले के कस्बा रादौर के गांव खेड़ी लक्खा सिंह में मौजूद पावर जिम से बाहर निकलते समय तीन दोस्तों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी. ये पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. इस हमले में दो युवकों पंकज मलिक और वीरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि उनके तीसरे दोस्त अर्जुन की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है.

Advertisement

यमुनानगर पुलिस को इस हत्याकांड का एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला है, जो इस केस को ट्रेस करने में काफी मददगार भी साबित हुआ है. पुलिस अब इस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस गैंगवार के एंगल पर से मामले को देख रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement