Advertisement

बिहार: बगीचे से आम तोड़ने पर 12 साल के बच्चे की गोली मारकर हत्या

गुरुवार को खगड़िया जिले के गोगरी थाना क्षेत्र में बागीचे की रखवाली करने वाला शख्स बच्चों द्वारा आम तोड़े जाने से इतना नाराज हुआ कि उसने 12 साल के एक बच्चे को गोली मार दी.

गोली मारने वाला परिवार सहित फरार गोली मारने वाला परिवार सहित फरार
आशुतोष कुमार मौर्य
  • खगड़िया (बिहार),
  • 22 जून 2018,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST

बचपन में पेड़ से आम तोड़ना बेहद आम बात मानी जाती है. लेकिन आम तोड़ने को लेकर किसी की हत्या, वह भी एक नाबालिग की, निश्चित तौर पर सन्न कर देने वाली बात है. ऐसी ही चौंका देने वाली खबर बिहार के खगड़िया जिले से आई है, जहां एक 12 साल के बच्चे की आम तोड़ने को लेकर हत्या कर दी गई.

Advertisement

बताया जा रहा है कि गुरुवार को खगड़िया जिले के गोगरी थाना क्षेत्र में बागीचे की रखवाली करने वाला शख्स बच्चों द्वारा आम तोड़े जाने से इतना नाराज हुआ कि उसने 12 साल के एक बच्चे को गोली मार दी. हत्या करने के बाद से आरोपी फरार है.

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि शेरगढ़ गांव के रहने वाले विभूति यादव का 12 साल का बेटा सत्यम कुमार गांव के पास ही बगीचे में आम तोड़ने गया था.

रमा यादव उस बगीचे की रखवाली कर रहा था. सत्यम के आम तोड़ने से नाराज रमा ने उसे गोली मार दी, जिससे बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. ग्रामीणों के मुताबिक गांव के लोगों ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह फरार हो गया.

Advertisement

गोगरी के थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया के सदर अस्पताल भेज दिया गया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. घटना के बाद से रमा का पूरा परिवार फरार हो गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement