Advertisement

गाजियाबाद: नशे में धुत ओला कैब ड्राइवर ने 15 लोगों को कुचला

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के खोड़ा इलाके में शनि बाजार चौक के पास एक ओला कैब ने 15 लोगों को कुचल डाला. इस हादसे में घायल दो महिलाओं और एक बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है.

नशे में धुत बताया जा रहा है ड्राइवर नशे में धुत बताया जा रहा है ड्राइवर
साद बिन उमर
  • गाजियाबाद,
  • 19 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 10:36 AM IST

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के खोड़ा इलाके में शनि बाजार चौक के पास एक ओला कैब ने 15 लोगों को कुचल डाला. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, चौक के पास हर शनिवार को साप्ताहिक बाजार लगता है, जिस वजह से वहां काफी भीड़ थी. इसी दौरान रात करीब 10 बजे कथित रूप से शराब के नशे में धुत ओला कैब ड्राइवर राकेश ने गाड़ी का संतुलन खो दिया और भीड़ में जा घुसा. इस हादसे में महिलाओं और बच्चों सहित 15 लोगों को कुचल डाला.

Advertisement

इस हादसे से गुस्साए स्थानीय लोगों ने कैब ड्राइवर की जमकर पिटाई की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं हादसे के घायलों को दिल्ली के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती करवाया गया. घायलों में दो महिलाओं और एक बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है.

फिलहाल यूपी पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को हिरासत में रखा है और जांच में जुट गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement