Advertisement

महिला के साथ गैंगरेप, दो युवक गिरफ्तार

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कलवा इलाके में 24 वर्षीय एक महिला के साथ दो युवकों ने गैंगरेप किया. इसके बाद आरोपियों ने महिला को विरोध करने पर उसका गला काटने और उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी दी. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज करके दो आरोपियों को गिफ्तार कर लिया है. इस मामले की जांच की जा रही है.

एक महिला के साथ दो युवकों ने किया गैंगरेप एक महिला के साथ दो युवकों ने किया गैंगरेप
मुकेश कुमार/BHASHA
  • ठाणे,
  • 24 मई 2016,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कलवा इलाके में 24 वर्षीय एक महिला के साथ दो युवकों ने गैंगरेप किया. इसके बाद आरोपियों ने महिला को विरोध करने पर उसका गला काटने और उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी दी. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज करके दो आरोपियों को गिफ्तार कर लिया है. इस मामले की जांच की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, करीब चार साल से अपने पति से अलग रह रही पीड़िता अपने दो बच्चों के साथ रविवार की रात कलवा के जयभीम नगर स्थित अपने घर में सोई हुई थी. विकास उर्फ अम्बादास अवहाद और विशाल गोपीचंद टेलोरे देर रात करीब 1 बजकर 15 मिनट पर उसके घर में घुस गये. चाकू की नोंक पर महिला से गैंगरेप किया.

थाना प्रभारी एस एम धदवे ने बताया कि आरोपियों ने महिला को विरोध करने पर उसका गला काटने और उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी दी. पीड़िता की शिकायत पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके खिलाफ IPC की धारा 376D, 452, 506(2) और 323 के तहत केस दर्ज किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement