Advertisement

यूपीः कारोबारी की गोली मारकर हत्या

पूर्वी यूपी के मऊ जिले में दिनदहाडे एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया.

पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • मऊ,
  • 22 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 6:19 PM IST

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में मंगलवार को दिनदहाडे एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद गुस्साए व्यापारियों ने जमकर हंगामा किया. अभी तक हमलावरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है.

हत्या की यह सनसनीखेज वारदात चिरेयाकोट थाना क्षेत्र की है. पुलिस अधीक्षक शिव हरि मीणा ने बताया कि विनोद कुमार नामक व्यापारी का हीरो मोटरसाइकिल शोरूम है. मंगलवार को जब वह बाजार में होते हुए खरिहानी मोड के पास पहुंचे तो वहां तीन मोटरसाइकिलों पर सवार हमलावरों ने उन्हें घेर कर गोली मार दी.

Advertisement

गोली लगते ही विनोद कुमार जमीन पर गिर पड़े. इसके बाद बदमाश हवा में हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए. दिनदहाड़े गोली चलने से बाजार में अफरा तफरी मच गई. इसी दौरान विनोद को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

विनोद कुमार की हत्या का समाचार जैसे ही व्यापारियों को मिला वे उग्र हो गए. घटना से नाराज स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने रोडवेज की एक बस को आग के हवाले कर दिया. यही नहीं भीड़ ने एक पुलिस चौकी में भी आग लगा दी. कई वाहनों में तोड़फोड़ की गई.

हालात बिगड़ते देख मौके पर भारी पुलिस बल बुलाया गया. जिसने भीड़ को काबू करने के लिए बल का प्रयोग किया. बहुत देर बाद पुलिस ने हालात को काबू में किया. पुलिस ने विनोद के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisement

इस संबंध में विनोद के परिजनों ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है. इलाके में तनाव देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement