Advertisement

एक वहशी मां की खौफनाक करतूत, मासूम बेटे को जिंदा जलाया

यह खबर एक ऐसी खबर है, जिसके लिए हम यही कहेंगे कि काश ये खबर होती ही नहीं. या फिर यह खबर झूठ होती. मगर यह खबर एक खौफनाक सच है. अमृतसर के एक घर में एक मां के हाथों ऐसा गुनाह हुआ कि सुनने और देखने वालों का दिल दहल उठा.

पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है
परवेज़ सागर
  • अमृतसर,
  • 03 मई 2016,
  • अपडेटेड 8:46 PM IST

यह खबर एक ऐसी खबर है, जिसके लिए हम यही कहेंगे कि काश ये खबर होती ही नहीं. या फिर यह खबर झूठ होती. मगर यह खबर एक खौफनाक सच है. अमृतसर के एक घर में एक मां के हाथों ऐसा गुनाह हुआ कि सुनने और देखने वालों का दिल दहल उठा.

खौफनाक वारदात
मामला पंजाब के अमृतसर का है. कहते हैं बच्चे के लिए सबसे महफूज जगह होती है मां की गोद. डेढ़ साल का मासूम हरमन भी ऐसा ही समझता होगा. वो भी दुलार से मां की गोद में मचलता था. कभी अपनी मां की आंखों का सूरज चांद था हरमन. लेकिन डेढ़ साल की जिंदगी में जिस सच से हरमन का सामना हुआ उसकी कल्पना कोई बुरे से बुरे सपने में भी नहीं कर सकता.

Advertisement

मासूम को जिंदा जलाया
उस दिन जब मां बलजीत कौर ने हरमन के ऊपर पानी जैसी कोई चीज डाली तो वो इसे मां का प्यार भरा गुस्सा ही समझ रहा था. मां की पथराई आंखों की हकीकत डेढ़ साल के बच्चे को कैसे पता चलती. लेकिन उस बेरहम मां ने अपने जिगर के टुकड़े पर जलती हुई तीली फेंक दी. और मासूम हरमन आग की लपटों में घिर गया.

जलते हुए मां को पुकारता रहा मासूम
वो बेरहम मां तो अपने लाल को जलाने चली थी लेकिन वो मासूम जलते-जलते भी मां को ही पुकार रहा था. कोई मां इतनी पत्थर दिल कैसे हो सकती है कि बच्चे को जलता हुए देख सके. मगर उसे बेरहम मां ने ऐसा ही किया. वो अपने बच्चे को चलते हुए देखती रही. और जब उसकी मौत की तसल्ली हो गई, तब मदद के लिए शोर मचाया.

Advertisement

पुलिस के सामने गुनाह कबूला
मामला पुलिस तक जा पहुंचा. पुलिस को घर में बच्चे के जल जाने की बात हजम नहीं हो रही थी. लिहाजा पुलिस ने हादसे के वक्त वहां मौजूद मां से सख्ती से पूछताछ की. और वो मां सच को अपने सीने में ज्यादा देर तक नहीं दबा सकी. पुलिस पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूर कर लिया.

पति के शक ने बनाया कातिल
आरोपी मां बलजीत कौर पुलिस के सामने टूट चुकी थी. उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया था. उसने पुलिस के सामने जब सारा माजरा बताया को पुलिस वाले भी सकते में आ गए. बलजीत कौर का कहना था कि उसका पति हरमन को अपना बेटा नहीं मानता था. और बेरहमी से उसकी पिटाई करता था. वह पिछले चार महीने से पति से अलग रह रही थी. रिश्तों की झुलसती आग में ही उसने अपने मासूम बच्चे की बलि चढ़ा दी.

पडोसियों पर लगाया था झूठा इल्जाम
एस.पी. क्राइम लखबीर सिंह ने बताया कि बलजीत कौर ने पहले बच्चे को जलाने का झूठा इल्जाम पड़ोसियों पर लगाया था लेकिन बाद में सख्ती करने पर उसने गुनाह कबूल कर लिया. पुलिस ने बलजीत कौर को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया. जहां से उसके गुनाह को संगीन अपराध मानते हुए उसे जेल भेज दिया गया.

Advertisement

बलजीत कौर और उसके पति के रिश्तों का सच चाहे जो भी हो. लेकिन डेढ़ साल के हरमन की दर्दनाक मौत इतना डरावना सच है कि जो किसी भी हालात और मजबूरी की दलील से परे है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement