Advertisement

पुलिस पर फायरिंग करने वाला कुख्यात गैंगस्टर गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है. उस पर दिल्ली-एनसीआर सहित दो दर्जन से अधिक संगीन अपराध के मामले दर्ज हैं. गाजियाबाद के अरशी मलिक हत्याकांड में भी इसकी संलिप्तता पाई गई हैं. इसके साथ ही इस पर पुलिस पर भी गोली चलाने का आरोप है. इसके पास से एक पिस्टल और 7 जिंदा कारतूस के बरामद हुआ है.

पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद
मुकेश कुमार/पुनीत शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 27 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST

दिल्ली पुलिस ने एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है. उस पर दिल्ली-एनसीआर सहित दो दर्जन से अधिक संगीन अपराध के मामले दर्ज हैं. गाजियाबाद के अरशी मलिक हत्याकांड में भी इसकी संलिप्तता पाई गई हैं. इसके साथ ही इस पर पुलिस पर भी गोली चलाने का आरोप है. इसके पास से एक पिस्टल और 7 जिंदा कारतूस के बरामद हुआ है.

जानकारी के मुताबिक, गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अकबर उर्फ धोबी नामक शातिर अपराधी को सीलमपुर इलाके से गिरफ्तार किया है. इसको गिरफ्तार करने में पुलिस को भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा, क्योंकि इसने कई बार पुलिस पर गोली चलाई. धोबी पर करीब हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती, अपहरण और लूटपाट के करीब 22 मामले दर्ज हैं.

पुलिस की गिरफ्त में आया ये शातिर अपराधी इतना खूंखार है कि हर वारदात को बड़े ही शातिर अंदाज अंजाम दिया करता था. पुलिस जब भी इसको गिरफ्तार करने जाती तो यह पुलिस के ऊपर भी गोली चला कर फरार हो जाता थ. इसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस का मानना है कि इलाके में जघन्य अपराधों में कमी आएगी. उससे पूछताछ की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement