Advertisement

आलीशान किले में रहता था पांच लाख का इनामी गैंगस्टर आनंदपाल सिंह

राजस्थान पुलिस को कुख्यात गैंगस्टर और पांच लाख के इनामी बदमाश आनंदपाल सिंह का एक ऐसा किला मिला है, जो किसी फिल्मी खलनायक के किले से कम नहीं है. सुनसान खेतों के बीच बने एक फार्महाउस को आनंद पाल ने किले का रूप दे रखा था. एक ऐसा किला जहां दुश्मनों से लोहा लेने के लिए बंकर बने हुए हैं. दुश्मनों पर पर गोली चलाने के लिए दीवारों में छेद बनाए गए हैं.

पुलिस आनंदपाल सिहं को शिद्दत के साथ तलाश कर रही है पुलिस आनंदपाल सिहं को शिद्दत के साथ तलाश कर रही है
परवेज़ सागर
  • नागौर,
  • 16 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST

राजस्थान पुलिस को कुख्यात गैंगस्टर और पांच लाख के इनामी बदमाश आनंदपाल सिंह का एक ऐसा किला मिला है, जो किसी फिल्मी खलनायक के किले से कम नहीं है. सुनसान खेतों के बीच बने एक फार्महाउस को आनंद पाल ने किले का रूप दे रखा था. एक ऐसा किला जहां दुश्मनों से लोहा लेने के लिए बंकर बने हुए हैं. दुश्मनों पर पर गोली चलाने के लिए दीवारों में छेद बनाए गए हैं.

Advertisement

पुलिस ने कुर्क की करोड़ों की संपत्ति
राजस्थान पुलिस ने गैंगस्टर आनंदपाल पर दबाव बनाने के लिए करीब उसकी 150 करोड़ से ज्यादा की बेनामी जमीनें कुर्क की हैं. इसके बाद पुलिस की गिरफ्त में आ चुके आनंदपाल के साथियों की निशानदेही पर पुलिस ने इस किले को खोजकर सरकारी संपत्ति घोषित कर दिया और इस पर सील लगा दी.

फिल्मों जैसा है गैंगस्टर का किला
जैसे-जैसे पुलिस आनंदपाल के करीब पहुंच रही है, वैसे-वैसे पुलिस को हर रोज आनंदपाल से जुड़ी नई जानकारी मिल रही हैं. पुलिस भी नागौर के लाडनू स्थित फार्म हाउस पर आनंदपाल के इस किले को देखकर हैरान रह गई, ऐसा किला लोगों ने इससे पहले केवल फिल्मों में देखा होगा. आनंदपाल का यह फार्म हाउस 9 बीघा जमीन पर बना हुआ है.

पुलिस से बचने के लिए बनाए गए बंकर
पुलिस ने सील करने से पहले किले की तलाशी ली तो पुलिस अधिकारियों के होश फाख्ता हो गए. पुलिस की नजरों से बचने के लिए आनंदपाल ने इसे एक पुराने किले का रूप दिया है. इस किले में पुलिस या दुश्मनों से टकराने के लिए बंकर बनाए गए हैं. दुश्मनों पर गोलियां चलाने के लिए पत्थरों से बनी दीवारों में छेद बनाए गए हैं.

Advertisement

तहखाने में मिला लोहे का पिंजरा
इस फार्म हाउस के तहखाने के भीतर एक ओर तहखाना मिला है. उस तहखाने में लोहे का एक ऐसा पिंजरा मिला है, जिसमें संभवतः आनंदपाल अपने दुश्मनों को यातना देने के इरादे से कैद करता होगा, या फिर फिरौती के लिए लाए गए लोगों को इस पिंजरे में रखा जाता होगा.

ज़रूर पढ़ें: इस गैंगस्टर के नाम से कांपती है पुलिस, सिर पर रखा है पांच लाख का इनाम

प्रेमिका के साथ किले में रहा है आनंदपाल
राजस्थान एसओजी के एडीजी उमेश मिश्रा ने बताया कि आनंदपाल ज्यादातर जमीनों पर अवैध कब्जा करवाता था और जबरन लोगों की जमीनें खरीदता था. विरोध करने पर उन्हें इसी किले में यातनाएं दी जाती थी. उन्होंने आगे बताया कि फरारी के दौरान आनंदपाल अपनी प्रेमिका के साथ यहां रह चुका है.

दलित महिला के नाम पर है फार्महाउस
वहीं दस्तावेजों के आधार पर यह फार्महाउस सीता देवी हरिजन नामक एक दलित महिला के नाम पर है. मगर पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तो उन्होंने इसकी जानकारी होने से साफ इंकार कर दिया.

पुलिस पर कराए हमले
पुलिस ने आनंदपाल के फरार होने के बाद से अब तक उसके कई गुर्गों पर नकेल कसी है. आनंदपाल और उसका सगा भाई रूपेंद्रपाल अब भी पुलिस की पहुंच से बाहर है. आनंदपाल ने फरार होने के बाद से पुलिस की नाक में दम कर रखा है. उसने पुलिस पर कई हमले भी करवाए हैं. मगर पुलिस की सख्त कार्रवाई को देखकर लगता है कि आनंदपाल जल्द पुलिस के शिकंजे में होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement