Advertisement

रेप के आरोपी आरजेडी विधायक राजबल्लभ यादव को मिली जमानत

रेप के आरोपी आरजेडी विधायक राजबल्लभ यादव को बड़ी राहत देते हुए पटना हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है. इस केस में काफी दिनों तक फरार रहने के बाद राजबल्लभ ने कोर्ट में सरेंडर किया था. उसके बाद से ही वह जेल में बंद थे. उनके उपर एक छात्रा ने जन्मदिन की पार्टी के बहाने रेप का आरोप लगाया था.

 आरजेडी विधायक राजबल्लभ यादव आरजेडी विधायक राजबल्लभ यादव
मुकेश कुमार/सुजीत झा
  • पटना,
  • 30 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST

रेप के आरोपी आरजेडी विधायक राजबल्लभ यादव को बड़ी राहत देते हुए पटना हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है. इस केस में काफी दिनों तक फरार रहने के बाद राजबल्लभ ने कोर्ट में सरेंडर किया था. उसके बाद से ही वह जेल में बंद थे. उनके उपर एक छात्रा ने जन्मदिन की पार्टी के बहाने रेप का आरोप लगाया था.

जानकारी के मुताबिक, रेप का यह मामला इसी साल 6 फरवरी का है. बिहारशरीफ के धनेश्वर घाट मुहल्ला स्थित पड़ोस की एक महिला ने पीड़िता को जन्मदिन की पार्टी के बहाने विधायक के हवाले कर दिया था. पीड़िता का आरोप है कि विधायक ने उसका रेप किया और इसके एवज में 30 हजार रुपये का लालच भी दिया था.

जारी हुआ था गैर जमानती वारंट
थाने में मामला दर्ज होने के बाद से विधायक राजबल्लभ यादव घर से फरार हो गए थे. पुलिस उनकी तलाश में लगी रही, लेकिन वह नहीं मिले. बिहारशरीफ कोर्ट ने आरोपी विधायक और उनके चार रिश्तेदारों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था. लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी से भी उन्हें निलंबित कर दिया गया था.

सूबे के कई नेताओं पर संगीन आरोप

बताते चलें कि बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन के कई विधायकों पर संगीन आरोप लग रहे हैं. हाल ही में जेडीयू विधायक गिरधारी यादव पर झारखंड में हत्या के इरादे से एक युवक के अपहरण का केस दर्ज कराया गया था. उससे पहले जेडीयू विधायक सरफराज आलम पर ट्रेन में महिला के साथ अश्लीलता का आरोप लगा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement