Advertisement

क्या सुशांत सिंह राजपूत का मर्डर हुआ? सबसे पहले इसी सवाल का जवाब खोजेगी सीबीआई

सबसे अहम सवाल ये है कि क्या सुशांत सिंह राजपूत का मर्डर हुआ था? इसी सवाल का जवाब देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी को सबसे पहले तलाश करना होगा. आज सीबीआई मुख्यालय में आयोजित बैठक के दौरान इसी बात पर फोकस भी किया गया है.

सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत की मौत के मामले की जांच सीबीआई को सौंपी है (फाइल फोटो) सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत की मौत के मामले की जांच सीबीआई को सौंपी है (फाइल फोटो)
मुनीष पांडे/परवेज़ सागर
  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST

  • सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच के लिए CBI की बैठक
  • जांच के लिए बनाई गई है रणनीति, टीम रवाना होगी मुंबई

सीबीआई की एसआईटी ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जांच शुरू कर दी है. इस केस में ऐसे कई सवाल हैं, जिनके जवाब सीबीआई की टीम को तलाश करने हैं. लेकिन सबसे अहम सवाल ये है कि क्या सुशांत सिंह राजपूत का मर्डर हुआ था? इसी सवाल का जवाब देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी को सबसे पहले तलाश करना होगा. आज सीबीआई मुख्यालय में आयोजित बैठक के दौरान इसी बात पर फोकस भी किया गया है.

Advertisement

ये ज़रूर पढ़ेंः सुशांत सिंह राजपूत को फोन पर कौन करता था परेशान? अब हुआ खुलासा

- आजतक / इंडिया टुडे को सीबीआई की बैठक के बारे में खास जानकारी मिली है. उस अहम बैठक में इस केस से जुड़ी भविष्य की कार्रवाई और सीबीआई की जांच की दिशा तय की गई है.

- यह मामला हत्या है या आत्महत्या? सबसे पहले सीबीआई की टीम यह स्थापित करने की कोशिश करेगी. सबसे पहले हत्या की आशंका से जुड़े तथ्यों, मौका-ए-वारदात की जांच, शव परीक्षण और मौका-ए-वारदात की फोरेंसिक जांच की जाएगी.

- सीबीआई की टीम मुंबई पुलिस से क्राइम सीन की तस्वीरें लेगी.

- जांच के लिए सीबीआई की एसआईटी टीम तकनीक, फोरेंसिक और समन्वय इकाई (TFC) की मदद लेगी.

- मौका-ए-वारदात यानी सुशांत के घर पर दोबारा क्राइम सीन क्रिएट किया जाएगा.

Advertisement

- बैठक में शामिल होने वाले सीबीआई के अधिकारी, जो एसआईटी का हिस्सा हैं, आज रात मुंबई पहुंच जाएंगे.

- सीबीआई इस मामले की जांच उस प्राथमिकी (FIR) के आधार पर करेगी, जो बिहार पुलिस ने दर्ज की है.

- अब इस मामले में सभी अदालती कार्यवाही पटना में पदस्थ सीबीआई मामलों के विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष होगी.

- इसका मतलब है कि अगर सीबीआई की टीम इस मामले में किसी व्यक्ति को मुंबई से गिरफ्तार करती है, तो पहले उस व्यक्ति को ट्रांजिट रिमांड के लिए मुंबई की स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा.

- उस शख्स का ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद उसे पटना में पदस्थ सीबीआई मामलों के विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर हिरासत में लिया जाएगा.

Must Read: सुशांत सिंह केस में फोरेंसिक सबूत जुटाने की कोशिश करेगी CBI, क्या मिलेगी कामयाबी

- किसी भी अदालती दस्तावेज के लिए सीबीआई की जांच टीम को सीबीआई मामलों के विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट, पटना से संपर्क करना होगा.

- सीबीआई की जांच बिहार पुलिस की एफआईआर पर आधारित होगी. जिसमें आत्महत्या के लिए उकसाने, धोखाधड़ी और साजिश रचने का मुकदमा दर्ज किया गया था. उस एफआईआर में आईपीसी की धारा 341, 348, 380, 406, 420, 306 और 120बी शामिल हैं.

Advertisement

- सीबीआई की SIT जल्द मुंबई पुलिस से इस मामले की केस डायरी, क्राइम सीन के फोटोग्राफ, ऑटोप्सी रिपोर्ट, मुंबई पुलिस की फोरेंसिक रिपोर्ट, पीएम रिपोर्ट और दर्ज किए गए गवाहों के बयान की कॉपी जल्द से जल्द भेजने का आग्रह करेगी.

- इन सबके के बाद सीबीआई की एसआईटी मुंबई के बांद्रा में स्थित सुशांत के घर का भी मुआयना करेगी. जहां सुशांत की लाश पंखे से लटकी मिली थी. खास बात ये है कि सीबीआई के साथ मौके पर उनकी फॉरेंसिक टीम भी होगी, जो एक बार फिर से मौका-ए-वारदात से सुराग तलाशने की कोशिश करेगी.

- सुशांत के परिवार ने उनके कत्ल का शक जाहिर किया है. लिहाजा एसआईटी उसी शक को मद्देनजर रखते हुए फ्लैट के कमरे में क्राइम सीन भी रिक्रिएट करेगी. साथ ही डमी टेस्ट भी किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement