Advertisement

6 हजार रुपये के लिए हुआ था एक्ट्रेस कृतिका का मर्डर, ड्रग्स पेडलर ने कबूला जुर्म

बीते माह 12 जून को एक्ट्रेस कृतिका चौधरी की हत्या के मामले में नया खुलासा हुआ है. मर्डर के दो आरोपियों शकील नसीम और वासुदास ने पुलिस को बताया कि 6 हजार रुपये के विवाद में उन्होंने कृतिका की हत्या की थी. कृतिका हर महीने एक लाख रुपये की ड्रग्स लेती थी.

नुकीले पंच से किया था कृतिका का मर्डर नुकीले पंच से किया था कृतिका का मर्डर
राहुल सिंह
  • मुंबई,
  • 11 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 12:29 AM IST

बीते माह 12 जून को एक्ट्रेस कृतिका चौधरी की हत्या के मामले में नया खुलासा हुआ है. मर्डर के दो आरोपियों शकील नसीम और वासुदास ने पुलिस को बताया कि 6 हजार रुपये के विवाद में उन्होंने कृतिका की हत्या की थी. कृतिका की टांगों के पास खून से सनी एक शर्ट इस केस में बड़ा सबूत बन सकती है.

एक्ट्रेस कृतिका चौधरी की लाश अंधेरी की भैरवनाथ बिल्डिंग में 12 जून को मिली थी. इस केस की शुरूआती तफ्तीश में पुलिस के माथे पर बल पड़ गए थे. दरअसल लाश की टांगों के पास खून से सनी एक शर्ट ने पुलिस को बहुत उलझाया. शर्ट के कॉलर पर 'रॉयल प्रीमियम' लिखा हुआ था.

Advertisement

भारत में नहीं बनती इस ब्रांड की शर्ट

इस ब्रांड की शर्ट भारत में नहीं बनती है. कृतिका के पति से पूछताछ में पता चला कि वह कई बार दुबई जा चुकी है. लिहाजा पुलिस मान रही थी कि हो सकता है कि कातिल दुबई से आया हो और मर्डर करने के बाद वापस दुबई चला गया हो. पुलिस ने कृतिका की बिल्डिंग और आसपास के सीसीटीवी फुटेज के अलावा उसके मोबाइल का पिछले दो साल का रिकॉर्ड निकाला.

हर महीने लेती थी 1 लाख की ड्रग्स

फोन रिकॉर्ड्स में पुलिस को कई चौंकाने वाली बातें पता चलीं. इसमें ज्यादातर नंबर ड्रग्स पेडलर्स के ही थे. पेडलर्स से पूछताछ में यह बात साफ हो गई कि कृतिका ड्रग्स लेती थी. खुलासा हुआ कि कृतिका हफ्ते में 25 हजार रुपये की ड्रग्स लेती थी. पेडलर्स बिल्डिंग के वॉचमैन को ड्रग्स की पुड़िया दे जाते थे. वॉचमैन फिर कृतिका तक इसे पहुंचा देता था.

Advertisement

सनी करता था कृतिका को ड्रग्स सप्लाई

जांच के दौरान पुलिस को आसिफ उर्फ सनी नाम के एक ड्रग्स पेडलर के बारे में पता चला. सनी कृतिका को ड्रग्स सप्लाई किया करता था. साल 2016 में वह गिरफ्तार हो गया. जिसके बाद सनी का सहयोगी शकील नसीम कृतिका को ड्रग्स सप्लाई करने लगा. पुलिस जब शकील के घर पहुंची तो वह वहां से भाग निकला.

पुलिस के सामने खोला राज

पुलिस को यकीन हो चला कि अब वह कातिल के बेहद करीब पहुंच चुकी है. आखिरकार उसे पनवेल से पकड़ लिया गया. शकील से पूछताछ के बाद उसके साथी वासुदास उर्फ बादशाह को भी गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों ने पुलिस के सामने वो राज खोल दिया, जिसकी तलाश में पुलिस पिछले एक माह से खाक छान रही थी.

6 हजार रुपये देने में कर रही थी आनाकानी

उन्होंने पुलिस को बताया कि कृतिका उनके बॉस सनी से खरीदी गई ड्रग्स की 6 हजार रुपये की पेमेंट देने में आनाकानी कर रही थी. वह जब भी कृतिका से पैसे मांगते वह नोटबंदी का बहाना बताते हुए पैसे देने से मना कर देती थी. वारदात वाले दिन एक बार फिर उन्होंने कृतिका से पैसों की मांग की.

नुकीले पंच से किया कृतिका का मर्डर

Advertisement

हर बार की तरह कृतिका ने इस बार भी पैसे देने से इनकार कर दिया. कहासुनी बढ़ी और उन्होंने लोहे के नुकीले पंच से कृतिका का मर्डर कर दिया. मर्डर करने के बाद शकील की शर्ट पर खून लग गया था. उसने वह शर्ट उतारी और कृतिका के घर में रखी दूसरी शर्ट पहन ली. जिसके बाद दोनों वहां से निकल गए.

फुटपाथ से खरीदी थी शर्ट

शकील ने पूछताछ में बताया कि वह शर्ट उसने दादर में एक फुटपाथ से खरीदी थी. बताते चलें कि मुंबई के फुटपाथ पर सेकेंड हैंड देसी-विदेशी शर्ट मिलती हैं. पुलिस अब शकील का डीएनए टेस्ट करवाएगी और खून से सनी यह शर्ट ही उसके खिलाफ सबसे बड़ा सबूत साबित होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement