Advertisement

दिल्लीः जामिया नगर में वकील की सरेआम हत्या

दिल्ली के जामिया नगर इलाके में सरेआम दो अज्ञात हमलावरों ने 57 वर्षीय एक वकील की गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक वकील एनडीएमसी के विधिक सलाहकार थे.

पुलिस हत्यारोपियों की तलाश कर रही है पुलिस हत्यारोपियों की तलाश कर रही है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2016,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST

दिल्ली के जामिया नगर इलाके में सरेआम दो अज्ञात हमलावरों ने 57 वर्षीय एक वकील की गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक वकील एनडीएमसी के विधिक सलाहकार थे. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान एम.एम. खान के रूप में हुई है. बीती शाम जब खान अपनी कार से घर लौट रहे थे. तभी जामिया नगर में एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने उन्हें रोक लिया और नजदीक से गोली मार दी.

Advertisement

गोलीमार कर हमलावर फरार हो गए. पुलिस अधिकारी ने बताया कि एमएम खान वरिष्ठ अधिवक्ता होने के साथ-साथ एनडीएमसी में सहायक विधि सलाहकार थे. उनके परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटी भी है.

मृतक वकील के परिवार वालों ने बताया कि पिछले कुछ समय से उन्हें धमकियां भी दी जा रही थी. वे किसी केस की जांच पड़ताल कर रहे थे. उस सिलसिले में उन्होंने धमकी दिए जाने की बात घरवालों को बताई भी थी.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि हत्या की इस वारदात के सिलसिले में 302 का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस को शक है कि यह वारदात निजी दुश्मनी के कारण भी हो सकती है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement