Advertisement

एम्स के गार्ड्स ने बरसाईं लाठियां, दर्जन भर लोग घायल

झगड़ा बढ़ता गया और देखते देखते लगभग 50 की संख्या में गार्ड्स झुग्गी वालों को पीटने लगे. उन्होंने लड़कियों को भी नहीं बख्शा. सामने आई तस्वीरों में नजर आ रहा है कि एक महिला का पैर टूट गया, जबकि कुछ के हाथ में भी चोट लगी है.

घटना में घायल हुए लोग घटना में घायल हुए लोग
तनसीम हैदर/परवेज़ सागर
  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:43 PM IST

एम्स के ट्रॉमा सेंटर के गेट पर आधी रात को जमकर हंगामा हुआ, जिसमें लगभग दर्जन भर लोग घायल हो गए. किसी के पैर में चोट लगी तो किसी के हाथ में. दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. यह झगड़ा एम्स ट्रॉमा सेंटर के गेट नंबर 3 पर हुआ. घायल हुए लोग इस गेट के आसपास झुग्गियों में रहते हैं.

Advertisement

घायलों का आरोप है कि 2 नवंबर की रात तकरीबन 11:12 बजे एम्स ट्रामा सेंटर के गार्ड आए और इन लोगों को मारना शुरू कर दिया. लोगों का आरोप यह भी है कि कुछ बच्चे लूडो खेल रहे थे. तभी अस्पताल के अंदर से गार्ड ने इन लोगों पर लाठियां बरसानी शुरू कर दी.

झगड़ा बढ़ता गया और देखते ही देखते लगभग 50 की संख्या में गार्ड्स झुग्गी वालों को पीटने लगे. और तो और उन्होंने लड़कियों तक को नहीं बख्शा. सामने आई तस्वीरों में नजर आ रहा है कि एक महिला का पैर टूटा है, जबकि कुछ के हाथ में भी चोट लगी है. कई महिलाओं और लड़कियों के सिर पर और शरीर के बाकी हिस्सों में भी चोट आई हैं.

घायल लोगों का कहना है कि पुलिस भी मौके पर पहुंचकर इन लोगों की मदद नहीं कर पाई. घायल लोग खुद ही अपने आप अस्पताल गए और अपना इलाज करवाया. घायलों की मांग है कि दिल्ली पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी गार्ड्स के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करे.

Advertisement

पूरे मामले में झगड़े की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है. इस बाबत अस्पताल प्रशासन से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनका कोई जवाब नहीं आया. वहीं दिल्ली पुलिस की तरफ से मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement