Advertisement

दिल्लीः पुलिस को हत्या कर खुदकुशी का शक, फांसी से पहले बेहोश किया गया था परिवार

फोरेंसिक टीम को अब तक जो सुराग मिले हैं, उनके मुताबिक परिवार के ही किसी सदस्य ने शेष सदस्यों की हत्या की और उसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली.

delhi burari family suicide: बुजुर्ग महिला और घर के बच्चे delhi burari family suicide: बुजुर्ग महिला और घर के बच्चे
परबीना पुरकायस्थ/आशुतोष कुमार मौर्य
  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 6:33 PM IST

दिल्ली के बुराड़ी में एक ही परिवार के सभी 11 सदस्यों की मौत के मामले में अहम खुलासा हुआ है. घटनास्थल की जांच के लिए पहुंची फोरेंसिक टीम से जुड़े सूत्र के मुताबिक, घटना वाली रात घर के सदस्यों ने जो खाना खाया उसमें नशीला पदार्थ मिला पाया गया है.

फोरेंसिक टीम को अब तक जो सुराग मिले हैं, उनके मुताबिक परिवार के ही किसी सदस्य ने शेष सदस्यों की हत्या की और उसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली. जांच टीम का कहना है कि जिस भी व्यक्ति ने परिवार के अन्य सदस्यों की हत्या की, उसने कई दिन पहली से इसकी योजना बना ली थी.

Advertisement

घर की सबसे बुजुर्ग सदस्य 75 वर्षीय नारायणा की गला दबाकर हत्या की गई, जबकि अपनी मां के साथ रही नारायणा की विधवा बेटी 60 वर्षीय प्रतिभा फांसी पर लटकाने के दौरान जग गई थी. इसके चलते प्रतिभा की गला रेतकर हत्या की गई.

जांच में पता चला है कि घर में कोई जबरन नहीं घुसा और न ही घर के अंदर किसी तरह के संघर्ष के निशान मिले हैं. यहां तक कि कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. पुलिस ने घर के आस-पास लगे CCTV फुटेज खंगाले तो पता चला कि बीती रात से बाहर से घर के अंदर कोई गया भी नहीं.

पुलिस ढूंढ रही इन 13 सवालों के जवाब

यह सारे सबूत इसी ओर इशारा करते हैं कि घर के ही किसी सदस्य ने अन्य सदस्यों को फांसी पर लटकाया. इसके लिए उसने पहले अपने पालतू कुत्ते को छत पर बांध दिया, ताकि वह घटना के वक्त भौंके नहीं.

Advertisement

उस व्यक्ति ने पहले से खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया था. जब सभी सदस्य खाना खाकर अचेत हो गए तो एक-एक कर उसने सभी के हाथ-पैर बांध दिए और मुंह पर भी पट्टी बांध दी. ताकि फांसी पर लटकाते समय कोई होश में आ भी जाए तो वह शोर न मचा सके. फिलहाल पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement