Advertisement

दिल्लीः मकान की जर्जर दीवार ढहने से बुजुर्ग दंपति की मौत

पुरानी दिल्ली में एक मकान की दीवार ढहने से एक बुजुर्ग दंपति की मौत हो गई. इस हादसे में उनके बच्चे बाल-बाल बच गए. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है.

दीवार ढहने से दंपति की मौत दीवार ढहने से दंपति की मौत
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST

पुरानी दिल्ली में एक मकान की दीवार ढहने से एक बुजुर्ग दंपति की मौत हो गई. इस हादसे में उनके बच्चे बाल-बाल बच गए. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है.

मामला पुरानी दिल्ली के चूड़ीवालान स्थित बदलियांन गली का है. सोमवार सुबह 6 बजे बुजुर्ग दंपति राकेश गुप्ता (65 वर्ष) और उमा गुप्ता (60 वर्ष) अचानक दीवार गिरने से उसकी चपेट में आ गए. बुजुर्ग दंपति की मौके पर ही मौत हो गई. पास ही में सो रहे उनके बच्चे इस हादसे का शिकार होने से बच गए.

Advertisement

वहीं दूसरी मंजिल पर सो रहे राकेश गुप्ता के भाई मुकेश भी हादसे का शिकार होने से बच गए. मुकेश ने बताया कि दीवार की हालत काफी खराब थी. उन्होंने कई बार दिल्ली नगर निगम से भी इसकी शिकायत की थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

मुकेश ने बताया कि उनकी भाभी सुबह पानी भरने के लिए उठी थी लेकिन पानी नहीं आने की वजह से वह फिर से जाकर सो गई. उन्होंने कहा, अगर पानी आ रहा होता तो वह पानी भरने में जुट जाती और उनकी जान बच सकती थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement