Advertisement

पचौरी के खिलाफ अब एक पूर्व महिला कर्मचारी ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप

टेरी के पूर्व प्रमुख आरके पचौरी पर एक दूसरी महिला पूर्व कर्मचारी ने भी यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.

पचौरी के प्रमोशन से महिला कर्मचारी हैरान हैं पचौरी के प्रमोशन से महिला कर्मचारी हैरान हैं
केशव कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST

द एनर्जी एंड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट (टेरी) के पूर्व प्रमुख आरके पचौरी पर एक दूसरी महिला पूर्व कर्मचारी ने भी यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. हाल ही में प्रमोशन हासिल करने वाले पचौरी ने मंगलवार को ही अपने उपर लगे यौन शोषण के आरोपों पर दिल्ली हाईकोर्ट में जवाब दाखिल किया है.

पहले पुलिस ने नहीं रिकॉर्ड किया बयान
आरोप लगाने वाली दूसरी पूर्व महिला कर्मचारी के वकील वृंदा ग्रोवर और रत्ना अपनेंद्र ने बताया कि पचौरी पर जब पहला एफआईआर हुआ था तब भी इस महिला ने शिकायत करने की कोशिश की थी. तब पुलिस वालों ने उसकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया था और बयान रिकॉर्ड नहीं किए जा सके थे. वकील ने बताया कि जब पचौरी को फिर से सम्मानित किया गया है तो इन महिला ने अपनी चुप्पी तोड़ने की ठान ली है और शिकायत के साथ सामने आई है.

Advertisement

आरोप के बावजूद पचौरी का प्रमोशन
इस बीच पचौरी की शिकायत करनेवाली पहली महिला कर्मचारी उनके प्रमोशन से हैरान है. उसने पचौरी पर मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि शिकायत के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. पचौरी को मिली जमानत रद्द की जाए. पचौरी को टेरी का कार्यकारी उपाध्यक्ष बनाए जाने पर महिला ने टेरी की कड़ी आलोचना की. उन्होंने पचौरी को हरित निकाय इस जिम्मेदारी दिए जाने को शर्मनाक बताया.

मामले को अंजाम तक ले जाएगी महिला
महिला ने कहा कि इस फैसले ने उसके रोंगटे खड़े कर दिये हैं. वह इस मामले को अंजाम तक ले जाएंगी. एक खुले पत्र में पूर्व कर्मचारी ने कहा कि टेरी की संचालन परिषद का फैसला घृणित है. टेरी ने ने पचौरी के गंभीर आपराधिक आरोपी होने के बावजूद उन्हें नए पद से सम्मानित किया है.

Advertisement

पचौरी ने कहा स्वार्थ से प्रेरित हैं आरोप
वहीं आर के पचौरी ने सभी आरोपों को बेबुनियाद करार दिया है. उन्होंने कहा कि आरोप लगाने वाली महिला शैक्षणिक गतिविधियों के चलते देश से बाहर थी. महिला के आरोप दुर्भावना और स्वार्थ से प्रेरित हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement