Advertisement

छत्तीसगढ़ः सशस्त्र बल के अधिकारी ने खुद को गोली मारी

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) के एक अधिकारी ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार कर खुदकुशी कर ली.

पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • रायपुर,
  • 02 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 10:48 AM IST

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) के एक अधिकारी ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली. जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के किरंदुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत चोलानार गांव स्थित अपने शिविर में सशस्त्र बल के (अधिकारी) कंपनी कमांडर चंद्रप्रकाश सिह ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली है.

Advertisement

कश्यप ने बताया कि चोलनार गांव में सीएएफ की 18 वीं बटालियन का शिविर है. चंद्रप्रकाश जब अपने बैरक में था तब उसने खुद को गोली मार ली. गोली चलने की आवाज सुनने के बाद जब सीएएफ के अधिकारी और जवान चंद्रप्रकाश की बैरक में पहुंचे तब वह खून से लथपथ जमीन में पड़ा था.

पुलिस अधिकारी के मुताबिक घटना के तत्काल बाद अधिकारियों और जवानों ने चंद्रप्रकाश को एक स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सशस्त्र बल के अधिकारी के आत्महत्या के कारणों के बारे में अभी तक जानकारी नहीं मिली है. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है. मृत अधिकारी के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement