Advertisement

बारात लेकर लौट रही बस में लूटपाट, ऑटो लेकर आए थे बदमाश

राजधानी में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. पुलिस का खौफ खत्म हो चुका है. यहीं वजह है कि बारात लेकर लौट रही एक बस को हथियारबंद बदमाश सरेआम लूट लेते हैं. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है.

बारात लेकर लौट रही थी बस बारात लेकर लौट रही थी बस
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2017,
  • अपडेटेड 5:56 PM IST

राजधानी में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. पुलिस का खौफ खत्म हो चुका है. यहीं वजह है कि बारात लेकर लौट रही एक बस को हथियारबंद बदमाश सरेआम लूट लेते हैं. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है.

घटना साउथ दिल्ली के खानपुर इलाके की है. सोमवार सुबह तड़के तीन बजे बारात स्वरूप नगर से संगम विहार लौट रही थी. बस में तकरीबन एक दर्जन बाराती सवार थे, जिनमें 7 महिलाएं थीं. तभी ऑटो सवार बदमाशों ने बस को रूकवाया.

Advertisement

तीन बदमाश पिस्टल लेकर बस में घुसे और महिलाओं के मंगलसूत्र और जेवरात लूटकर फरार हो गए. घटना के बाद बारातियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. एडिशनल डीसीपी चिनमय विस्वाल ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है.

डीसीपी ने कहा, बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लोकल पुलिस के अलावा स्पेशल स्टाफ की कई टीम गठित की गई हैं. उस ऑटो को भी ट्रेस कर लिया गया है, जिससे बदमाश आए थे. फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में दबिश दे रही है. डीसीपी ने पीड़ितों को जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement