Advertisement

नोएडा से 2 आतंकी गिरफ्तार, यूपी एटीएस और पश्चिम बंगाल पुलिस की कार्रवाई

यूपी एटीएस की टीम ने पश्चिम बंगाल पुलिस के साथ मिलकर नोएडा से दो बांग्लादेशी आतंकियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आतंकी जमात-उल-मुजाहिद्दीन संगठन के सदस्य बताए जा रहे हैं.

पुलिस पकड़े गए दोनों आतंकियों से पूछताछ कर रही है पुलिस पकड़े गए दोनों आतंकियों से पूछताछ कर रही है
परवेज़ सागर
  • नोएडा,
  • 24 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 1:55 PM IST

यूपी एटीएस की टीम ने पश्चिम बंगाल पुलिस के साथ मिलकर नोएडा से दो बांग्लादेशी आतंकियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आतंकी जमात-उल-मुजाहिद्दीन संगठन के सदस्य बताए जा रहे हैं.

दरअसल, यूपी एटीएस को खुफिया विभाग से जानकारी मिली थी कि दो संदिग्ध आतंकी यूपी में मूवमेंट कर रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर पश्चिम बंगाल पुलिस और यूपी एटीएस की टीम ने दिल्ली से सटे नोएडा में दबिश देकर दोनों बांग्लादेशी आतंकियों को धर दबोचा.

Advertisement

अब यूपी एटीएस और वेस्ट बंगाल पुलिस की टीम दोनों से पूछताछ कर रही है. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए दोनों आतंकी जमात-उल-मुजाहिद्दीन संगठन के सदस्य बताए जा रहे हैं. वे किस लिए यहां आए थे. किससे संपर्क करने वाले थे. इस संबंध में उन दोनों से पूछताछ की जा रही है.

पकड़े गए आतंकियों की पहचान मुशर्रफ हुसैन उर्फ मूसा और रुबेल अहमद के रूप में हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement