Advertisement

छेड़खानी को लेकर बीएचयू छात्रों और दुकानदारों के बीच मारपीट, जमकर हुआ पथराव

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के छात्र और स्थानीय दुकानकार शनिवार की रात आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई और दोनों तरफ से पथराव भी किया गया. सारा विवाद एक छात्रा से छेड़खानी को लेकर हुआ था.

इस घटना में कई लोग घायल हो गए हैं इस घटना में कई लोग घायल हो गए हैं
परवेज़ सागर
  • बनारस,
  • 18 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:46 AM IST

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के छात्र और स्थानीय दुकानकार शनिवार की रात आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई और दोनों तरफ से पथराव भी किया गया. सारा विवाद एक छात्रा से छेड़खानी को लेकर हुआ था.

बताया जा रहा है कि दो दिन पहले किसी बीएचयू की एक छात्रा के साथ छेड़खानी हुई थी. जिसके बाद बीएचयू के छात्रों ने एक दुकानदार के लड़के की पिटाई कर दी थी. शनिवार को जब वे छात्र बीएचयू परिसर से बाहर निकले तो स्थानीय दुकानदारों ने उन छात्रों के साथ मारपीट की.

Advertisement

जैसे ही इस बात की खबर बीएचयू परिसर में मौजूद छात्रों को लगी, वे बीएचयू के मुख्य द्वार के बाहर जमा हो गए और उन्होंने दुकानदारों के साथ मारपीट शुरू कर दी. कुछ देर बाद दोनों तरफ से पथराव शुरू हो गया.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर जा पहुंची और हालात को काबू करने की कोशिश की लेकिन छात्र नहीं माने. उन्होंने पुलिस पर भी पथराव कर दिया. इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई. आस-पास की दुकाने बंद हो गईं.

जानकारी के मुताबिक लंका पर बीएचयू छात्रों और ठेला व्यवसाइयों के बीच मारपीट हुई और जमकर हॉकी, रॉड और डंडों का इस्तेमाल किया गया. आरोप है कि तांडव मचा रहे छात्रों ने दुकानदारों के साथ-साथ राहगीरों को भी दौड़ा-दौड़ा कर पीटा.

इस दौरान पेट्रोल बम फेंके जाने की सूचना भी आ रही है. इस घटना में एक दर्जन से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है. अभी पुलिस से इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement