Advertisement

सोनीपत: राई इंडस्ट्रियल एरिया में भीषण आग, 6 मजदूर जले, कई फंसे

फैक्ट्री में अभी भी कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं.

फाइल फोटो फाइल फोटो
आशुतोष कुमार मौर्य
  • सोनीपत,
  • 18 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST

दिल्ली से सटे सोनीपत के राई इंडस्ट्रियल एरिया में रविवार की सुबह भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि इंडस्ट्रियल एरिया के फैक्ट्री नंबर 291, 292 और 293 में रविवार को तड़के भीषण आग लग गई. हादसे में छह मजदूरों के बुरी तरह झुलसने की खबर है. पुलिस ने बताया कि फैक्ट्री का मालिक फरार हो गया है.

गंभीर रूप से झुलसे सभी छह मजदूरों को रोहतक में पीजीआई हॉस्पिटल ले जाया गया है. फैक्ट्री में अभी भी कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं.

Advertisement

बताया जा रहा है कि फैक्ट्रियों में पेंट बनाने का काम होता था. आग इतना भयानक थी कि छह मजदूर बुरी तरह झुलस गए, जबकि अन्य मजदूरों ने दिवार से कूदकर अपनी जान बचाई.

हालात पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच चुका है. आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं. दिल्ली और पानीपत से दमकल बुलाए गए हैं.

आग लगने सुचना मिलने के बाद तहसीलदार समेत डीएसपी पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य में जुट गए. उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. इस हादसे में 6 मजदूर बुरी तरह झुलस गए हैं. आग पर काबू पाने प्रयास जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement