Advertisement

मदुरै के विश्व प्रसिद्ध मीनाक्षी अम्मन मंदिर में लगी भीषण आग

मदुरै के विश्व प्रसिद्ध मीनाक्षी अम्मन मंदिर के पूर्व प्रवेश द्वार के नजदीक भीषण आग लग गई है. शुक्रवार देर रहा हुई इस घटना के चलते इलाके में अफरातफरी मच गई. फायर ब्रिगेड की पांच से ज्यादा गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने में जुटी हुई है.

मीनाक्षी अम्मन मंदिर में लगी आग मीनाक्षी अम्मन मंदिर में लगी आग
राम कृष्ण
  • मदुरै,
  • 03 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 1:55 AM IST

मदुरै के विश्व प्रसिद्ध मीनाक्षी अम्मन मंदिर के पूर्व प्रवेश द्वार के नजदीक भीषण आग लग गई है. शुक्रवार देर रहा हुई इस घटना के चलते इलाके में अफरातफरी मच गई. फायर ब्रिगेड की पांच से ज्यादा गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने में जुटी हुई है.

मदुरै जिले के कलेक्टर भी घटनास्थल पर मौजूद हैं और राहत-बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं. फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं हैं. शुरुआती रिपोर्टों के मुताबित यह आग एक दुकान में शॉर्ट शर्किट की वजह से लगी और मीनाक्षी अम्मन मंदिर के प्रवेश द्वार तक पहुंच गई.

Advertisement

इस द्वार पर मशहूर हजार स्तंभ हॉल (Thousand Pillar Hall) भी है. मंदिर के प्रवेश द्वार पर आग लगने की घटना शुक्रवार देर रात हुई. तमिलनाडु के मदुरै में स्थित इस मंदिर में भारत समेत दुनिया भर से श्रद्धालु आते हैं.

वहीं, दूसरी ओर शुक्रवार को ही मुंबई में लोकल ट्रेन की एक बोगी में भी आग लगने की घटना सामने आई. गनीमत यह रही कि ट्रेन में लगी आग को फैलने से पहले ही काबू कर लिया गया, जिससे कोई यात्री हताहत नहीं हुआ. यह घटना शुक्रवार रात नौ बजकर 24 मिनट के करीब दादर स्टेशन पर हुई.

बृहन्मुंबई नगर निगम की आपदा प्रबंधन इकाई ने बताया कि आग बुझाई जा चुकी है और इस घटना में कोई यात्री हताहत नहीं हुआ है. मध्य रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि आग ट्रेन के एक डिब्बे के नीचे से उठी और संभवत: ‘ब्रेक बाइंडिंग’ के कारण ऐसा हुआ. ‘ब्रेक बाइंडिंग’ एक तकनीकी समस्या है जिसमें ब्रेक जाम हो जाता है, जिससे घर्षण, आग और धुआं पैदा होता है.

Advertisement

प्रवक्ता ने बताया कि इस वाकये के कारण उपनगरों की तरफ जाने वाली 3 ट्रेनें प्रभावित हुईं और उनके मार्ग में परिवर्तन किया गया. प्रवक्ता के अनुसार जिस कोच में आग लगी उसे भेल (BHEL) ने तैयार किया था. ट्रेन को 10 मिनट में ही ठीक कर लिया गया, लेकिन इस कारण ट्रैफिक स्लो हो गई थी, बाद में इसे सामान्य कर लिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement