Advertisement

पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांडः शहाबुद्दीन का लाई डिटेक्टर टेस्ट से इनकार

सिवान के पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के मामले में अभियुक्त बनाए जाने के बाद आरजेडी के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन ने लाइ डिटेक्टर टेस्ट कराए जाने से मना कर दिया है. इससे पहले सीबीआई के हवाले से ख़बर आ रही थी कि शहाबुद्दीन का लाई डिटेक्टर टेस्ट किया जा सकता है.

मुजफ्फरपुर सीबीआई कोर्ट ने शहाबुद्दीन को इस हत्याकांड में अभियुक्त बनाया है मुजफ्फरपुर सीबीआई कोर्ट ने शहाबुद्दीन को इस हत्याकांड में अभियुक्त बनाया है
परवेज़ सागर
  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2017,
  • अपडेटेड 7:24 PM IST

सिवान के पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के मामले में अभियुक्त बनाए जाने के बाद आरजेडी के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन ने लाइ डिटेक्टर टेस्ट कराए जाने से मना कर दिया है. इससे पहले सीबीआई के हवाले से ख़बर आ रही थी कि शहाबुद्दीन का लाई डिटेक्टर टेस्ट किया जा सकता है.

हाल ही में मुजफ्फरपुर की विशेष सीबीआई कोर्ट ने इस मामले में आरजेडी के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन को दसवां अभियुक्त बनाया था. उसके बाद सीबीआई मुख्यालय में शहाबुद्दीन से लंबी पूछताछ भी की गई थी. तभी ये खबर आई थी कि शहाबुद्दीन का लाई डिटेक्टर टेस्ट हो सकता है. लेकिन शहाबुद्दीन ने ये टेस्ट कराने से मना कर दिया है.

Advertisement

बताते चलें कि इस हत्याकांड में अभियुक्त बनाए गए बिहार के बाहुबली नेता शहाबुद्दीन इस वक्त दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं. उनको तिहाड़ जेल से सीबीआई मुख्यालय में ले जाकर पूछताछ की गई थी. बिहार पुलिस इस मामले में 6 अभियुक्तों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है.

मुजफ्फरपुर में सीबीआई के वकील शरद सिन्हा ने बताया था कि पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड से संबंधित एफआईआर आरसी/एस/2016 में साथ ही एक अन्य अभियुक्त के खिलाफ भी चार्जशीट दाखिल की गई है. इस मामले में दो अभियुक्त मो. जावेद और मो. कैफ जमानत पर बाहर हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement