Advertisement

पत्रकार राजदेव हत्याकांडः शहाबुद्दीन 8 दिन के लिए CBI की रिमांड पर

आरजेडी के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. ताजा मामले में मुजफ्फरपुर की अदालत ने शहाबुद्दीन को आठ दिनों की सीबीआई रिमांड लेने का आदेश दिया है.

मुजफ्फरपुर सीबीआई कोर्ट ने शहाबुद्दीन को अभियुक्त बना दिया है मुजफ्फरपुर सीबीआई कोर्ट ने शहाबुद्दीन को अभियुक्त बना दिया है
परवेज़ सागर/सुजीत झा
  • मुजफ्फरपुर,
  • 26 मई 2017,
  • अपडेटेड 10:53 PM IST

आरजेडी के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. ताजा मामले में मुजफ्फरपुर की अदालत ने शहाबुद्दीन को आठ दिनों की सीबीआई रिमांड लेने का आदेश दिया है. मामला सिवान चर्चित पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड से जुड़ा है. पिछली तारीख पर सीबीआई के डीएसपी रावत ने अदालत में पुख्ता सबूत पेश कर शहाबुद्दीन को 10 दिन के लिए रिमांड पर लेने की मांग की थी.

Advertisement

दरअसल बिहार के चर्चित पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में सीबीआई की विशेष अदालत ने महत्वपूर्ण फैसला सुनाते हुए जेल में बंद आरजेड़ी के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन को दसवां अभियुक्त बनाया है. बिहार के बाहुबली नेता शहाबुद्दीन इस वक्त दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं.

मुजफ्फरपुर में सीबीआई के वकील शरद सिन्हा ने कहा कि पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड से संबंधित एफआईआर आरसी/एस/2016 में बिहार पुलिस 6 अभियुक्तों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है. साथ ही एक अन्य अभियुक्त के खिलाफ भी सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल की है.

वकील शरद सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में दो अभियुक्त मो. जावेद और मो. कैफ जमानत पर बाहर हैं. जबकि अब अदालत ने पूर्व सांसद डॉ. मोहम्मद शहाबुद्दीन को दसवां अभियुक्त बनाया है.

सीबीआई के अधिवक्ता ने कहा कि शुक्रवार की सुबह शहाबुद्दीन को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए तिहाड़ जेल से मुजफ्फरपुर की विशेष सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया. सुनवाई के बाद कोर्ट ने पेशी की अगली तारीख 09 जून 2017 को तय की है.

Advertisement

शरद सिन्हा ने यह भी बताया कि उन्होंने राजदेव रंजन हत्याकांड के एक अभियुक्त रिषु कुमार जायसवाल की जमानत याचिका पर बहस की, जिसके बाद कोर्ट ने अपना आदेश सुरक्षित कर लिया है.

ज्ञात हो कि गत वर्ष 13 मई 2016 को सिवान में एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या कर दी गई थी. उस मामले में शहाबुद्दीन से जुड़े शार्प शूटर के अलावा अब शहाबुद्दीन पर भी मुकदमा चलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement