Advertisement

बिहारः यूनिवर्सिटी में 'घोटाला', खुलासा करने पर जान से मारने की धमकी

मधेपुरा के बीएन मंडल विश्वविद्यालय में बड़ी वित्तीय अनियमितताओं का दावा करने वाली यदुवंशी दंपत्ति को अब लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है. उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है.

यदुवंशी दंपत्ति ने एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है यदुवंशी दंपत्ति ने एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है
परवेज़ सागर
  • मधेपुरा,
  • 16 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:34 AM IST

बिहार के भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्याल में वित्तीय अनियमितताओं का दावा करने वाली रिंकी और उनके पति पृथ्वीराज यदुवंशी को अब जान से मारने की धमकी मिल रही है. उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है.

रिंकी यदुवंशी ने मधेपुरा में स्थित भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्याल में बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितताओं को उजागर करने का दावा किया था. जिसमें करोड़ों रुपये के घोटाले की बात सामने आ रही है. उसी के बाद से रिंकी और उनके पति को लगातार धमकी मिल रही थी.

Advertisement

शुक्रवार को यदुवंशी दंपत्ति जिले के एसपी आशीष कुमार के पास सुरक्षा की गुहार लगाने पहुंच गए. उन्होंने पुलिस अधीक्षक को बताया कि कुख्यात बदमाश पिंटू यादव उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है.

एसपी आशीष ने दोनों की बात सुनने के बाद जल्द ही उन्हें पुलिस सुरक्षा दिलाने का आश्वासन दिया. इस संबंध में एसपी ने थाने को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश देते हुए जांच के लिए कहा है.

बताते चलें कि करोड़ों के जिस घोटाले का पर्दाफाश करने का दावा यदुवंशी दंपत्ति ने किया है, उसकी चपेट में कुलपति, कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक और परिसंपदा अधिकारी भी आ गए हैं. उन्हें धमकी देने वाला अपराधी पिंटू परीक्षा नियंत्रक का रिश्तेदार बताया जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement