Advertisement

नरमुंड दिखाकर करता था इलाज और फिर बनाता था हवस का शिकार

बिहार में एक ढोंगी बाबा पुलिस के हत्थे चढ़ा है. गिरफ्त में आया बाबा इलाज के नाम पर महिलाओं का शारीरिक शोषण करता था. इतना ही नहीं, आरोपी बाबा महिलाओं को अपनी हवस का शिकार बनाने के बाद उनसे पैसे भी ऐंठता था.

गिरफ्त में आया ढोंगी बाबा गिरफ्त में आया ढोंगी बाबा
सुजीत झा/राहुल सिंह
  • कैमूर,
  • 08 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 8:54 AM IST

बिहार में एक ढोंगी बाबा पुलिस के हत्थे चढ़ा है. गिरफ्त में आया बाबा इलाज के नाम पर महिलाओं का शारीरिक शोषण करता था. इतना ही नहीं, आरोपी बाबा महिलाओं को अपनी हवस का शिकार बनाने के बाद उनसे पैसे भी ऐंठता था. पुलिस ने आरोपी बाबा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

देश में आए दिन ढोंगी बाबा के चेहरों से नकाब उतरते रहते हैं. समाज के हर वर्ग में फैले नकली बाबा कहीं संतान सुख देने के नाम पर तो कहीं तंत्र-मंत्र के सहारे इलाज के नाम पर विश्वास को घिनौने खेल में तब्दील कर रहे हैं. ताजा मामला बिहार के कैमूर जिले का है. गिरफ्त में आए फर्जी बाबा का नाम धर्मराज गौड़ है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, दसौती गांव का रहने वाला आरोपी बाबा धर्मराज गौड़ तंत्र-मंत्र और झाड़-फूंक के नाम पर महिलाओं का इलाज करने का दावा करता था. महिलाओं पर प्रभाव बनाने के लिए ढोंगी बाबा महिलाओं के सामने नरमुंड के साथ भी खेला करता था. पुलिस को बाबा के कमरे से कई नरमुंड बरामद हुए हैं.

पहले फर्जी इलाज फिर हवस का खेल
धीरे-धीरे ढोंगी बाबा धर्मराज गौड़ के इलाज की चर्चा इलाके में होने लगी और महिलाएं उसके पास आने लगी. आरोपी बाबा पहले झाड़-फूंक कर इलाज का ढोंग करता था और फिर पीड़ित महिला को डरा-धमकाकर उसे अपनी हवस का शिकार बनाता और उनसे पैसे ऐंठता था. आरोप है कि बाबा ने तंत्र-मंत्र की आड़ में अब तक कई महिलाओं को अपने जाल में फंसाया हैं.

दैवीय दर्शन कराने का दिया झांसा
आरोपी धर्मराज गौड़ की पोल उस वक्त खुली जब इलाज के लिए उसके पास आई एक महिला को वह दैवीय दर्शन कराने का झांसा देकर एक सुनसान जगह पर ले गया. वहां पहुंचकर आरोपी ने पीड़ित महिला के साथ जबरदस्ती करनी शुरू की तो किसी तरह महिला वहां से भाग निकली.

Advertisement

घर से बरामद हुआ आपत्तिजनक सामान
डरी-सहमी महिला सीधे पुलिस के पास पहुंची और अपनी आपबीती बताई. जिसके बाद पुलिस ने फौरन हरकत में आते हुए आरोपी बाबा धर्मराज गौड़ को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को बाबा के घर से काफी आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ. पुलिस ने ढोंगी बाबा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.

आरोपी बाबा पहले भी जा चुका है जेल
डीएसपी मनोज राम ने कहा कि आरोपी बाबा पिछले काफी वक्त से महिलाओं को अपना शिकार बना रहा था. डीएसपी ने बताया कि ढोंगी बाबा धर्मराज गौड़ इससे पहले भी डकैती जैसे संगीन मामलों में जेल की हवा खा चुका है. डीएसपी ने कहा, फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. साथ ही पुलिस पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि आरोपी ने तंत्र-मंत्र के नाम पर अब तक कितनी महिलाओं को अपने जाल में फंसाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement