Advertisement

केरल: कन्नूर में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या

केरल के कन्नूर में एक बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई है. मृतक के शरीर पर चोट के गंभीर निशान मिले हैं. मंगलवार देर रात करीब 10.30 बजे गलाकर काटकर हमलावरों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

केरल के कन्नूर की घटना केरल के कन्नूर की घटना
मुकेश कुमार/रेवती आर.
  • कन्नूर,
  • 12 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST

केरल के कन्नूर में एक बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई है. मृतक के शरीर पर चोट के गंभीर निशान मिले हैं. मंगलवार देर रात करीब 10.30 बजे गलाकर काटकर हमलावरों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, बीजेपी के इस कार्यकर्ता की यह हत्या सत्ताधारी सीपीएम के एक कार्यकर्ता की हत्या के दो दिनों के बाद की गई है. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि उसके कार्यकर्ता की हत्या में सीपीएम का हाथ है. मृतक का नाम रेमिथ है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है.

बताते चलें कि केरल में बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या और हो रहे हमलों के विरोध में दिल्ली में बीजेपी के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया था. दिल्ली बीजेपी दफ्तर से निकले कार्यकर्ताओं के हुजूम ने गोल मार्केट में सीपीएम के मुख्यालय पर हल्ला बोल दिया.

बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू ने कहा कि केरल में सीपीएम की सरकार के संरक्षण में बीजेपी के कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है. केरल में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद सीपीएम के नेता बौखला गए हैं. बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर हमले बढ़ गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement