Advertisement

दिल्लीः BJP युवा मोर्चा के प्रवक्ता को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती

दिल्ली में बदमाशों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी के चलते दिल्ली बीजेपी युवा मोर्चा के प्रवक्ता को शनिवार की रात बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी. गनीमत रही कि गोली उनके पैर में लगी. घायल अवस्था में बीजेपी नेता को अस्पताल पहुंचाया गया.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर/तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 7:22 PM IST

दिल्ली में बदमाशों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी के चलते दिल्ली बीजेपी युवा मोर्चा के प्रवक्ता को शनिवार की रात बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी. गनीमत रही कि गोली उनके पैर में लगी. घायल अवस्था में बीजेपी नेता को अस्पताल पहुंचाया गया.

घटना शनिवार की रात करीब साढे 10 बजे की है. दिल्ली के विकासपुरी इलाके में भाजपा युवा मोर्चा के प्रवक्ता हिमांशु यादव पर पश्चिम विहार से अपनी सफेद स्कॉर्पियो में सवार होकर उत्तम नगर स्थित अपने घर लौट रहे थे. इसी बीच आउटर रिंग रोड पर विकासपुरी इलाके में मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उन्हें गाड़ी का टायर पंचर होने का इशारा किया.

Advertisement

जैसे ही हिमांशु गाड़ी रोककर टायर चेक करने के लिए बाहर निकले तो बाइक सवार बदमाशों ने उन पर एक के बाद एक दो फायर कर दिए. जिसमें से एक गोली उनके पैर में जा लगी. गोली लगने पर हिमांशु ने शोर मचाया और अपने साथी को मदद के लिए बुलाया.

इस दौरान बाइक सवार वहां से भाग निकले. इसके बाद यादव के साथी फौरन उन्हें गाड़ी में डालकर अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके उनके पैर में फंसी गोली निकाली. फिलहाल, अभी उनका इलाज चल रहा है.

हिमांशु और उनके परिवार के मुताबिक उनकी किसी से कोई रंजिश भी नहीं है. पर कुछ दिन पहले उत्तम नगर इलाके में संपत्ति विवाद के चलते उन्होंने एक मुकदमा दर्ज करवाया था. पुलिस अब मामले की जांच करेगी कि इस घटना के पीछे किसका हाथ है और क्या वजह है.

Advertisement

पुलिस ने भाजपा युवा मोर्चा के नेता पर हुए जानलेवा हमले के बाद विकासपुरी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है. अब इस मामले की जांच की जा रही है. अधिकारियों ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि हमलावर को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement