Advertisement

बेंगलुरुः 1 करोड़ 37 लाख रुपये से भरी कैश वैन लेकर ड्राइवर फरार

बंगलुरु में बुधवार को कैश वैन ले जा रहा एक ड्राइवर एक करोड़ 37 लाख रुपये लेकर फरार हो गया. यह वारदात केजी रोड पर करीब दोपहर 2.10 मिनट पर हुई है. इस वैन में बैंक ऑफ इंडिया का कैश था. बैंक मैनेजर की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

बंगलुरु के केजी रोड पर हुई घटना बंगलुरु के केजी रोड पर हुई घटना
मुकेश कुमार/रोहिणी स्‍वामी
  • बंगलुरु,
  • 23 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:59 PM IST

बंगलुरु में बुधवार को कैश वैन ले जा रहा एक ड्राइवर एक करोड़ 37 लाख रुपये लेकर फरार हो गया. यह वारदात केजी रोड पर करीब दोपहर 2.10 मिनट पर हुई है. इस वैन में बैंक ऑफ इंडिया का कैश था. बैंक मैनेजर की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, बंगलुरु के बैंक ऑफ इंडिया के हेड ऑफिस से ब्रांच ऑफिस तक वैन के जरिए कैश भेजा जा रहा था. वैन में करीब एक करोड़ 37 लाख रुपये मौजदू हैं. सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी में वैन ड्राइवर कैश वैन लेकर फरार होने में सफल रहा. पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

बताते चलें कि पिछले साल नवंबर में देश की राजधानी दिल्ली में एटीएम कैश वैन से 22 करोड़ रुपये ले जा रहा ड्राइवर प्रदीप शुक्ला भी वैन सहित गायब हो गया था. बैंक की कैश वैन चलाने वाले प्रदीप ने लूट की इस सबसे बड़ी वारदात को अकेले ही अंजाम दिया था. हालांकि बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement