Advertisement

सहयोगी को चाकू घोंपकर मशीनगन के साथ फरार हुआ BSF जवान

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान ने रविवार को जम्मू जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे एक सुरक्षा चौकी में अपने सहयोगी को चाकू घोंप दिया. इसके बाद मशीनगन (एलएमजी) के साथ फरार हो गया. घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है. आरोपी की तलाश की जा रही है.

बिहार के दरभंगा का रहने वाला है आरोपी जवान बिहार के दरभंगा का रहने वाला है आरोपी जवान
मुकेश कुमार/BHASHA
  • जम्मू,
  • 25 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 2:33 PM IST

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान ने रविवार को जम्मू जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे एक सुरक्षा चौकी में अपने सहयोगी को चाकू घोंप दिया. इसके बाद मशीनगन (एलएमजी) के साथ फरार हो गया. घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है. आरोपी की तलाश की जा रही है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बिहार के दरभंगा निवासी बीएसएफ जवान राजीव रंजन ने जम्मू में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के कनाचक क्षेत्र स्थित बेली अजमत चौकी में जम्मू एवं कश्मीर के कठुआ निवासी एक अन्य जवान रघुबीर सिंह पर चाकू से हमला कर दिया. इसके बाद एलएमजी और दस कारतूसों के साथ फरार हो गया.

उन्होंने बताया कि दोनों ही जवान बीएसएफ की 89 बटालियन से हैं. राजीव 21 जुलाई से अवकाश पर था. पता चलता है कि वह 21 जुलाई को अपने घर के लिए रवाना नहीं हुआ, बल्कि अपने सहयोगी पर हमला करने और एलएमजी के साथ फरार होने के लिए वह चौकी छोड़कर छिपा रहा है. उसकी तलाश के लिए हाई अलर्ट घोषित किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement