
घाटे में चल रही सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल के एक कर्मचारी ने आत्महत्या कर ली है. मृतक का नाम रामकृष्णन है जो केरल के मल्लापुरम में बीएसएनएल के दफ्तर में स्वीपर का काम करते थे.
आत्महत्या करने वाले रामकृष्णन पिछले 20 से कंपनी से जुड़े हुए थे और बताया जा रहा है कि 10 महीने से उसे सैलरी नहीं मिली थी. वह दफ्तर में पंखे से लटके मिले.
वित्तीय संकट से गुजर रहे थे राम
वेतन भुगतान न होने का विरोध कर रहे कर्मचारी संघ ने आरोप लगाया है कि रामकृष्णन वित्तीय संकट से गुजर रहे थे. 52 साल के रामकृष्णन बीएसएनएल में कैजुएल कर्मचारी थे और उन्होंने आज गुरुवार सुबह नीलाम्बर में बीएसएनएल के ऑफिस में खुदकुशी कर ली. वह पिछले 30 सालों से अनुबंधित कर्मचारी थे.रामकृष्णन ने 30 साल पहले बतौर हाउस कीपिंग स्टॉफ के रूप में टेलीकॉम ऑथारिटी को ज्वाइन किया था.