Advertisement

रोहित हत्याकांड: भाभी से अवैध संबंधों की वजह से गई जान

यूपी की बुलंदशहर पुलिस ने रोहित हत्याकांड का खुलासा करते हुए मृतक के तीन दोस्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि रोहित की हत्या भाभी से अवैध संबंधों के कारण की गई. दोस्तों ने मिलकर पहले उसे शराब पिलाई और फिर नशे की हालत में गला घोंटकर हत्या कर दी.

यूपी के बुलंदशहर जिले की घटना यूपी के बुलंदशहर जिले की घटना
मुकेश कुमार/IANS
  • मेरठ,
  • 05 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:30 PM IST

यूपी की बुलंदशहर पुलिस ने रोहित हत्याकांड का खुलासा करते हुए मृतक के तीन दोस्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि रोहित की हत्या भाभी से अवैध संबंधों के कारण की गई. दोस्तों ने मिलकर पहले उसे शराब पिलाई और फिर नशे की हालत में गला घोंटकर हत्या कर दी.

पुलिस ने तीन हत्यारोपी दोस्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उनकी निशानदेही पर बरामद मृतक के कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. गुलावठी के मोहल्ला रामनगर निवासी रोहित (21) की हापुड़ के गांव समाना निवासी नीतिन, सुखदेवपुर निवासी अमित और गुलावठी निवासी भागीरथ प्रसाद से दोस्ती थी.

सीओ यशवीर सिंह ने बताया कि नीतिन की भाभी से रोहित के अवैध संबंध थे. रोहित ने इसकी वीडियो क्लिीपिंग बना उन्हें ब्लैकमेल करने लगा था, जिसकी भनक नीतिन को लग गई, नीतिन के समझाने पर जब रोहित नहीं माना तो नीतिन ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर रोहित की हत्या की साजिश रची.

उन्होंने कहा कि साजिश के तहत 12 नवंबर को नीतिन, अमित और अभिलाष मोहल्ला रामनगर स्थित रोहित को घर से बुलाकर ले गए और रिढावली के जंगलों में पहले चारों ने शराब पी और फिर नशे की हालत में रोहित का गला दबाकर हत्या कर दी. हत्यारों ने शव को बोरे में बंद कर फेंक दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement