Advertisement

पंजाबः साथ नाचने से किया इनकार तो प्रेग्नेंट डांसर को सरेआम मार दी गोली

पंजाब के बठिंडा में एक कार्यक्रम के दौरान स्टेज पर डांस कर रही डांसर को एक सिरफिरे ने गोली मार दी. डांसर की मौके पर ही मौत हो गई. वह दो महीने की प्रेग्नेंट थी. डांसर का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने दूल्हे के भाई के साथ डांस करने से इंकार कर दिया था.

घटना का वी़डियो हुआ वायरल घटना का वी़डियो हुआ वायरल
राहुल सिंह/सतेंदर चौहान
  • बठिंडा,
  • 05 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 9:31 AM IST

पंजाब के बठिंडा में एक कार्यक्रम के दौरान स्टेज पर डांस कर रही डांसर को एक सिरफिरे ने गोली मार दी. डांसर की मौके पर ही मौत हो गई. वह दो महीने की प्रेग्नेंट थी. डांसर का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने दूल्हे के भाई के साथ डांस करने से इंकार कर दिया था.

दिल दहला देने वाली घटना बठिंडा के मौर मंडी इलाके की है. मृत महिला का नाम कुलविंदर कौर था. वारदात के बाद इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि महिला को नजदीक से गोली मारी गई और गोली लगते ही वह स्टेज पर गिर गई.

Advertisement

आरोपी का नाम बिल्ला बताया जा रहा है. घटना के बाद से बिल्ला फरार है. पुलिस का कहना है कि आईपीसी की धारा 302 के तहत 4 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इसमें गोली चलाने वाले, हथियार लाने वाले, एक परिजन और बैंक्वैट हॉल के मालिक का नाम शामिल है.

चश्मदीदों के मुताबिक, शादी के जश्न में डांस ट्रूप की चार लड़कियां स्टेज पर डांस कर रही थीं. तभी कुछ लोगों ने शादी के जश्न में फायरिंग शुरू कर दी. आरोप है कि कुलविंदर ने नशे में धुत बिल्ला के साथ डांस करने से इंकार कर दिया था. जिसके बाद बिल्ला ने अपनी बंदूक से कुलविंदर को गोली मार दी, गोली लगते ही कुलविंदर की मौके पर ही मौत हो गई.

हालांकि पुलिस का कहना है कि यह फायरिंग खुशी में की गई थी, लेकिन निशाना चूक जाने की वजह से यह हादसा हुआ. बता दें कि कुलविंदर दो माह की गर्भवती थी और पिछले काफी वक्त से वह इस डांस ट्रूप के साथ जुड़ी थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. वहीं पुलिस की एक टीम आरोपी बिल्ला की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement