Advertisement

छत्तीसगढ़: 12 घंटे में 2 लूट, बैंक से लाखों की डकैती

लूट की दोनों ही घटनाओं में अब तक लुटेरों के गैंग की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने लुटेरों की तलाश के लिए स्पेशल टीमें गठित कर दी हैं. लूट की दोनों ही घटनाओं में लुटेरों के योजनाबद्ध तरीके से काम करने की बात सामने आई है.

डकैतों ने जांजगीर में सेफ गार्ड कंपनी तो रायपुर में SBI की ब्रांच लूट ली डकैतों ने जांजगीर में सेफ गार्ड कंपनी तो रायपुर में SBI की ब्रांच लूट ली
सुनील नामदेव/आशुतोष कुमार मौर्य
  • रायपुर,
  • 27 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:36 PM IST

छत्तीसगढ़ में रविवार की रात और सोमवार की सुबह के 12 घंटों के बीच दो-दो जगह लाखों की लूट हुई है. आधा दर्जन से अधिक हथियारबंद लुटेरों ने जांजगीर में एक सेफ गार्ड कंपनी से जहां 63 लाख रुपये लूट लिए, वहीं राजधानी रायपुर से सटे तिल्दा नेवरा में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के 27 लॉकर काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है.

Advertisement

लूट की दोनों ही घटनाओं में अब तक लुटेरों के गैंग की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने लुटेरों की तलाश के लिए स्पेशल टीमें गठित कर दी हैं. लूट की दोनों ही घटनाओं में लुटेरों के योजनाबद्ध तरीके से काम करने की बात सामने आई है. सेफ गार्ड कंपनी में हुई लूट पूरी वारदात CCTV में कैद हो गई है.

लूट की पहली घटना जांजगीर में रविवार और सोमवार की दरमियानी रात घटी. पुलिस के मुताबिक, यहां राइटर सेफ गार्ड कंपनी में आधा दर्जन लुटेरों ने धावा बोला. उन्होंने दफ्तर की सुरक्षा में नियुक्त दो गार्डों के साथ मारपीट भी की. दोनों गार्ड जख्मी थे और काफी घबराए हुए थे.

गार्डों के अनुसार, लुटेरों की उम्र 30 से 35 साल के बीच थी और वे अपने साथ बैग भी लेकर आए थे. पुलिस को दिए बयान में उन्होंने बताया कि लुटेरे एक लॉकर की चाबी अपने साथ लेकर आए थे. हालांकि लुटेरे दूसरा लॉकर नहीं खोल पाए. दूसरे लॉकर में 1.10 करोड़ की रकम थी.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, यह कंपनी सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों से नकदी वसूलने और उसे बैंको तक ले जाने का काम करती है. जांजगीर के मुख्य बाजार में स्थित कंपनी में घुसकर लुटेरे मात्र 5 मिनट में इतनी बड़ी रकम लूटकर चंपत हो गए. डकैतों को पकड़ने के लिए पुलिस की 4 टीमें बनाई गई हैं.

पुलिस ने बताया कि घटना से पता चलता है कि लुटेरे पूरी तैयारी के साथ आए थे. जांजगीर के SP अजय यादव ने बताया कि सभी लुटेरे हथियारों से लैस थे. उन्होंने बताया कि लुटेरों की तलाश में पुलिस टीमों को पड़ोसी राज्यों झारखंड और ओडिशा भी रवाना किया गया है.

लूट की दूसरी घटना रायपुर से सटे तिल्दा नेवरा में घटी. यहां स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच सोमवार की सुबह जैसे ही खुली, बैंक अफसरों के पैरों तले जमीन खिसक गई. बैंक का शटर सामने से तो बाकायदा लॉक था. लेकिन बैंक कर्मियों ने जैसे ही लॉकर रूम का रुख किया, उनके होश फाख्ता हो गए.

बैंक कर्मियों ने जैसे ही देखा कि एक के बाद एक कई लॉकर टूटे हुए हैं, उन्होंने फौरन इसकी सुचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस के मुताबिक बैंक में कुल 90 लॉकर हैं, जिनमें से 27 लॉकर टूटे मिले . पुलिस के मुताबिक, डकैतों ने गैस कटर से लॉकर काटकर लूट की घटना को अंजाम दिया.

Advertisement

बैंक में कई जगहों पर CCTV लगे हुए हैं, लेकिन लुटेरों ने सभी सीसीटीवी कैमरों के तार काट दिए थे. पुलिस ने बताया कि जिस बेफिक्री के साथ डकैतों ने इस घटना को अंजाम दिया है, उससे नजर आ रहा है कि डकैतों योजनाबद्ध तरीके से और धैर्यपूर्वक पूरी लूट को अंजाम दिया.

पुलिस के मुताबिक, एक केबिन में बहुत सारे कागज बिखरे मिले, जिससे लग रहा है कि डकैत किसी तिजोरी की तलाश कर रहे थे. पुलिस के साथ पहुंची डॉग स्क्वाड टीम ने बैंक के भीतर से लेकर बाहर तक का जायजा लिया. क्राइम ब्रांच के अफसर भी मौके पर पहुंचे.

इस बीच बैंक लेनदेन करने आए ग्राहकों से बैंक अफसरों की तू-तू मैं-मैं भी हुई. अब तक डकैतों का कोई सुराग नहीं लग पाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement