Advertisement

नोएडाः दिन दहाड़े पेट्रोल पंप कर्मचारी से लाखों की लूट

दिल्ली से सटे नोएडा में बाइक सवार बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप कर्मचारी से सरेआम लाखों रुपये लूट लिए. इस दौरान जब कर्मचारी ने बदमाशों का विरोध किया तो उन्होंने फायरिंग भी की और कर्मचारी के सिर में बंदूक की बट मारकर मौके से फरार हो गए.

पुलिस लूटरों की तलाश में जुट गई है पुलिस लूटरों की तलाश में जुट गई है
परवेज़ सागर/तनसीम हैदर
  • नोएडा,
  • 27 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:46 AM IST

दिल्ली से सटे नोएडा में बाइक सवार बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप कर्मचारी से सरेआम लाखों रुपये लूट लिए. इस दौरान जब कर्मचारी ने बदमाशों का विरोध किया तो उन्होंने फायरिंग भी की और कर्मचारी के सिर में बंदूक की बट मारकर मौके से फरार हो गए.

मामला ग्रेटर नोएडा के दादरी कोतवाली इलाके का है. जहां चिठेड़ा गांव के पास एक पेट्रोल पंप है. पंप का कर्मचारी जितेंद्र अपनी मोटरसाइकिल से 13 लाख रुपये कैश लेकर बैंक में जमा करने जा रहा था. जैसे ही वह गांव के पास पहुंचा तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे ओवरटेक करके रोक लिया और पैसों भरा बैग छिनने की कोशिश करने लगे.

Advertisement

जितेन्द्र ने उनका विरोध किया और बैग नहीं दिया. इस पर बदमाशों ने हवा में फायरिंग कर दी और जितेन्द्र के सिर में बंदूक की बट मारकर उससे बैग छीन लिया और मौके से फरार हो गए.

पीड़ित ने फौरन इस बात की खबर पेट्रोल पम्प मालिक और पुलिस को दी. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर लूट का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. हालांकि पुलिस इस संबंध में कुछ भी कहने को तैयार नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement